Wednesday, 24/4/2024 | 10:30 UTC+0
Breaking News, Headlines, Sports, Health, Business, Cricket, Entertainment  News18Network.com

इस तरह गठिया का इलाज संभव है

इस तरह गठिया का इलाज संभव है

मानव कोशिकाओं का रूपांतरण कर स्वास्थ में सुधार लाने के प्रयास में काभूत सी सफलता हासिल हुई है। इस की वजह से चिकित्सा क्षेत्र में एक नई किस्म के उपचार का मार्ग प्रशस्त होगा। पहली बार शोधार्थियों ने मानव कोशिकाओं में बदलाव किया है और इसमें सफलता भी हासिल है। शोधकर्ता ने साबित किया है कि कैसे एक किस्म की मानव कोशिका को दूसरी किस्म की कोशिका में रूपांतरित किया जा सकता है।

शोध के बाद यह बताया गया की, बहुत अधिक मात्रा में मनुष्य कोशिकाओं का निर्माण करने की इस प्रक्रिया से ऊतक चिकित्सा में सीधे तौर पर मदद मिल सकती है। ऊतक कोशिकाओं से बनता है, इस वजह से कोशिकाओं का रूपांतरण गठिया, हृदयरोग और मांसपेशी संबंधी रोगों की चिकित्सा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। हाल ही हुए शोध के मुताबिक, वैज्ञानिक किसी मनुष्य की कोशिका से उसके शरीर के किसी अंग का निर्माण करने में कामयाब हो सकते हैं। ब्रिस्टॉल यूनिर्वसटिी से जूलियन गफ ने बताया की, यह शोध भविष्य के चिकित्सा क्षेत्र में मानव कोशिकाओं के परिवर्तन में उल्लेखनीय सफलता का मार्ग प्रस्तुत करेगा।

POST YOUR COMMENTS

Your email address will not be published. Required fields are marked *