Wednesday, 24/4/2024 | 6:39 UTC+0
Breaking News, Headlines, Sports, Health, Business, Cricket, Entertainment  News18Network.com

मुंहासों से जल्द ही छुटकारा पाने के लिए इन नुस्खो को आजमाए

मुंहासों से जल्द ही छुटकारा पाने के लिए इन नुस्खो को आजमाए

हर मौसम में मुंहासों की परेशानी होती है लेकिन सबसे ज्यादा मुंहासों का खतरा गर्मी के मौसम में होता है। अधिकतर मुहासे धुल मिट्टी, बढ़ रहे प्रदूषण और खान-पान से होता है। मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे है, जिनकी मदद से आप चेहरे के मुंहासों से जल्द ही छुटकारा पा सकेगे। पढ़िए, ऐसे कौन से आसान तरीके है जिनकी मदद से आप मुहासों से निज़ात पा सकेगे।

  • चेहरे में हुए मुंहासों की जलन को कम करने के लिए बर्फ के टुकड़ो को एक साफ़ कपड़े में लपेटकर कुछ सेकेंड के लिए मुंहासे पर रखें। इससे मुंहासों की सूजन और लाली भी कम हो जायेगा व् जल्द ही आराम मिलेगा।
  • नींबू में भरपूर विटामिन C की मात्रा होती है। इसलिए मुंहासे की वजह पर नींबू के ताजे रस को रुई में भिगोकर वहा पर लगाएं और पूरी रात के लिए ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद सुबह उठने के बाद गुनगुने पानी से मुह धो ले। सेंसटिव त्वचा वाले लोग इस उपाय को ना करे।
  • त्वचा के मुंहासों की सूजन को खत्म करने के लिए घर में रखा टूथपेस्ट भी काम आ सकता है। इसे रात में सूजन वाली जगह पर लगाकर सो जाएं, सुबह सूजन कम हो जाएगी। लेकिन इस बात का ख्याल रखे, की सफेद टूथपेस्ट का ही प्रयोग करें।
  • टी ट्री ऑइल को रुई की सहायता से मुंहासों पर लगाएं और पंद्रह मिनट के बाद चेहरे को धुल दें। अच्छे परिणाम के लिए टी ट्री ऑइल में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर भी लगा सकते हैं। इससे मुंहासे जल्द ठीक हो जाएंगे।
  • अधिक मुहासों के लिए गर्म पानी से भाप लेने पर मुंहासों में आराम मिलता है।
  • पानी में बेंकिग सोडा को घोलकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और कुछ मिनट के बाद धो दें। इससे चहरे के मुहासे ख़त्म हो जायेगे।

POST YOUR COMMENTS

Your email address will not be published. Required fields are marked *