Tuesday, 19/3/2024 | 11:19 UTC+0
Breaking News, Headlines, Sports, Health, Business, Cricket, Entertainment  News18Network.com

इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जा रहा है प्यार का कोर्स

इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जा रहा है प्यार का कोर्स

अगर आपको लगता है कि प्यार के मामले में अब भी आप बहुत नादान हैं तो आपको डॉक्टर मेगन पाइ की लव क्लास में अपना एडमिशन करवा लेना चाहिए। द गार्डियन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार डॉ मेगन पाइ, न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी में एक अंडरग्रैजुएट लव कोर्स पढ़ाती हैं जिसे उन्होंने खुद डिजाइन किया है। यह कोर्स स्टूडेंट्स के बीच बहुत जल्दी ही काफी पॉपुलर हो गया है और इसमें एडमिशन कराने वाले छात्रों की संख्या 2 साल में तीन गुणा बढ़ गई है।
साइकायट्रिस्ट और असोसिएट प्रफेसर डॉ मेगन पाइ मैनहैटन में एक प्राइवेट थेरपी प्रैक्टिस भी चलाती हैं। गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अंडरग्रैजुएट कोर्स का नाम लव ऐक्चुअली (love actually) है और इसका पहला सेमेस्टर मुख्य तौर पर प्यार के मानवीय अनुभवों पर आधारित है। कोर्स की बनावट 2 मनोवैज्ञानिक दिशाओं में आगे बढ़ती है- हॉरिजॉन्टली और वर्टिकली। इस कोर्स की वर्टिकल दिशा में होने वाली पढ़ाई में एक शख्स और उसके परिवार का प्यार, सामूहिक प्यार और फिर सार्वभौमिक प्यार शामिल होता है। जबकि हॉरिजॉन्टल दिशा में होने वाली पढ़ाई में एक व्यक्ति अपने जीवनकाल में कितने तरह के प्यार से संबंधित रिश्तों से उसका सामना होता है इस बारे में पढ़ाया जाता है।

कैसे आया इस कोर्स का आइडिया डॉ पाइ को

इस बारे में प्रफेसर कहती हैं, ‘न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी में मुझे लव ऐंड इन्टिमसी यानी प्यार और आत्मीयता पर एक लेक्चर देने के लिए बुलाया गया था। लेक्चर के बाद कुछ स्टूडेंट्स मेरे पास आए और पूछा कि क्या इस सब्जेक्ट पर कोई कोर्स है या नहीं। उन लोगों के इंट्रेस्ट के आधार पर मैंने 3 चाइल्ड साइकायट्री सहयोगियों की मदद से एक कोर्स को डिजाइन किया और बहुत जल्द मुझे महसूस हुआ कि मेरे पास काफी कोर्स मटीरियल है। मैंने पूरी जिंदगी काफी कुछ इक्ट्ठा किया था। न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी के चाइल्ड ऐंड ऐडलेसंट मेंटल हेल्थ स्टडी डिपार्टमेंट के जरिए यह कोर्स चलता है। इसमें मन के अलग-अलग पहलुओं के आधार पर क्लास चलायी जाती है। जैसे- हैपीनेस के लिए एक क्लास है, सोने पर एक क्लास है आदि।’

प्यार के अलग-अलग प्रकारों के बारे में पूछने पर मेगन हमे बताती हैं, ‘हम यहां माता-पिता और नवजात के प्यार, दोस्ती, खुद से प्यार, अपने पैशन के प्रति हमारा प्यार, मेंटर और स्टूडेंट के बीच प्यार के बारे में बात करते हैं। क्लास का एक बड़ा हिस्सा इस बारे में स्टूडेंट्स को विस्तार से बताना है कि आखिर लव यानी प्यार का आइडिया क्या है और इस कॉन्सेप्ट के अंदर क्या छिपा है। यहां रोमांटिक लव को भी समय दिया जाता है।’

POST YOUR COMMENTS

Your email address will not be published. Required fields are marked *