Freedom 251 के खिलाफ दर्ज हुई धोखाधड़ी की शिकायत
02/07/2016
रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जोकि मात्र 251रुपए में स्मार्टफोन देने का वादा किया है उसके खिलाफएसोचैम ने अपनी शिकायत दर्ज की है। दावा यह लिखा गया हैकि कंपनी धोखाधडी कर रही है।18 फरवरीशुक्रवारको फ्रीडम 251 के विपक्ष में एसोचैम ने लखनऊ में हजरतगंज के पुलिस अधीक्षकपूर्व को एक अर्जी दी है। जिसमे एसोचैम के वाइस चैयरमैन संदीप सक्सेना ने अपनी इसअर्जी में फ्रीडम 251 मोबाइल बनाने वाली कंपनी के बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी से जनहित को लितने बातकही हैं।सूत्रों के अनुसार इस अर्जी में लिखा गया है कि जिन फीचर्स के साथ ‘फ्रीडम 251’ मात्र 251 रुपए में देने की बात की जा रही है, वैसे फीचर्स वाला स्मार्टफोन 3000 रुपए से कम लागत पर नहीं बनाया जा सकता।इसके साथ ही अर्जी में आगे लिखा है कि फ्रीडम 251 बेचने वाली डाटा विंड कंपनीवही कंपनी है जो आकाश टैबलेट मामले में सप्लाय न करने की वजह से सुर्खियों में छाई रही थी।ये कंपनी एक ब्लैक लिस्टेड है।
दूसरी तरफ इस मोबाइल की बुकिंग शुरू होतेही खराब सर्वर के कारण जनता के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। फ्रीडम 251 के नाम पर डाटा विंड कंपनीकी ओर से जनता से पैसों लुटने का प्रयास किया जारहा है।पुलिस अधीक्षक हजरतगंज से एसौचैम ने इस पुरे मामले की जांच करनेकी बात भी कही है। इस शिकायत को दर्ज कराने वाले संदीप कंप्यूटर व्यापार मंडल केप्रेसीडेंट भी हैं। फ़िलहाल उधर आयकर विभाग भी रिंगिंग बेल कंपनी पर छापेमारी करनेपहुंची। हालांकि रिंगिंग बेल के आफिस पहुंचकर इस मामले की जांचआयकर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं, इस बड़े प्रोजेक्ट में लगी रकम के लिए इतने पैसा कहां से आए।रिंगिंग बेल के ऑफिस मेंपुलिसअधिकारी भी पहुंचे हैं। कंपनी के सभी दस्तावेजो की जांचजारी है। फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी शामली के मध्यम वर्गीय युवक की है।पुलिसइस बात की भी जांच कर रही है कि एक मध्यम वर्गीय युवक के पास इतने सारे पैसाकहां से आया। रिंगिंग बेल कंपनी के मालिक मोहित गोयल के पिता राजेशकुमार की शामली मेंही किराने की दुकान है।
POST YOUR COMMENTS