Saturday, 25/3/2023 | 5:17 UTC+0
Breaking News, Headlines, Sports, Health, Business, Cricket, Entertainment

4 साल में 43000 बार हुआ मेरे साथ रेप – मेक्सिकन गर्ल कार्ला

mexican-girl-carla

पिछले साल 24 साल की एक लड़की जो ह्यूमन ट्रैफिकर्स के बीच फंसी थी ने एक शर्मनाक और सबको चौंकाने वाला खुलासा किया था। इस लड़की का नाम कार्ला जैसिंटो है ये मेक्सिको में रहती हैं। कार्ला जैसिंटो ने बताया था, “ चार साल में उसके साथ 43 हजार बार रेप हुआ था।” हालाँकि इस सदमे से उबरते हुए कार्ला अब एक ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट हैं। वे दुनियाभर में सेक्शुअल अब्यूज की शिकार महिलाओं की मदद कर रही हैं। हर दिन 30 आदमी के साथ सोने को करते थे मजबूर…

24 साल की मेक्सिकन गर्ल कार्ला एक ह्यूमन ट्रैफिक में फंसी थी, 2008 में एक एंटी-ट्रैफिकिंग ऑपरेशन में उसे प्रॉस्टिट्यूशन से निकाला गया उस समय उसकी उम्र 16 साल थी। कुछ सालों बाद इस सदमे से उबरते हुए वो ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट बन गई और दुनियाभर में ट्रैफिकिंग की शिकार हुई महिलाओं और लड़कियों की मदद कर रही है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कार्ला ने कहा था कि 12 से 16 साल के बीच उसके साथ 43 हजार बार रेप हुए। इतना ही नहीं कम से कम 30 आदमी के साथ हर दिन उसे सोने के लिए मजबूर किया जाता था। इस दौरान वो जब भी रोती थी लोग लोग उसपर हंसते रहते थे और कोई भी उनकी मदद को सामने नहीं आया। कार्ला ने ये भी कहा कि अपने बेकार सी फॅमिली की वजह से वह वह 12 साल की उम्र में पहली बार इसकी शिकार हुई थी, जिसके बाद उसकी जिंदगी नर्क होती चली गई। कार्ला बताती हैं कि मेक्सिको में हर साल 20 हजार महिला ट्रैफिकिंग की शिकार होती हैं। कॉर्ला ने बताया कि इस नर्क में धकेलने वाले युवक ने एक बार गर्दन पर ग्राहक के किस का निशान देखने पर मेरी जमकर पिटाई की। कार्ला ने कहा कि वह जब अपने ऊपर हुए जुल्म को याद करती है तो उसकी रुह कांप जाती है।

Advertisment

POST YOUR COMMENTS

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2022-23 News18Network | Derben Clove by News18Network Our Partner Indian Business And Mobile Technology