3 दिन तक अँधेरे कमरे में भूखी-प्यासी तड़पती रही दो बच्चियां….
27/08/2016
नई दिल्ली
कोई माँ-बाप अपने बच्चे के साथ ऐसा कर सकते है किसी ने सोचा भी नहीं था, आरोप है कि दो बच्चियों के माँ-बाप उन्हें घर में अँधेरे कमरे में बंद करके भाग गए। एक बच्ची की उम्र 8 और एक बच्ची की उम्र 3 साल है उन बच्चियो के माता-पिता उन्हें एक अँधेरे कमरे में बंद करके भाग गए। जब बदबू फैलने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया, पुलिस किसी तरह दरवाज़ा तोड़कर अंदर गयी तो अंदर का नज़ारा देखकर चौक गयी अंधेरे कमरे में ये बच्चियां भूख-प्यास से तड़प रही थी । दोनों का अब इलाज किया जा रहा है। उनकी ऐसी हालत देखते हुए दादी ने उन्हें अपने पास रखने से मन कर दिया है । उनकी परवरिश के लिए एक टीचर ने 15 लाख रुपए मदद के लिए दिए है। घर छोड़कर चली गई थी 2 महीने पहले ही मां…
घटना समयपुर बादली इलाके में नेपाली कॉलोनी की है। एसएचओ अनिल समोटा ने बताया, “बच्चियां अपने मां-बाप और भाई के साथ रहती थीं। पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होने के कारण बच्चियों की मां 2 महीने पहले ही अपने 5 साल के बेटे को लेकर घर से चली गई।”
– ” बच्चियों की देखभाल करने के लिए घर में कोई नही था, पिता शराब पिता था और उसके पास कोई कम भी नही था। 15 अगस्त से वह भी घर से गायब हो हैं।”
थाने के स्टाफ ने पैसे इकठ्ठा करके खरीदी जरूरी सामान
- एसएचओ ने बताया कि 19 अगस्त को बदबू फैलने पर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी दी।
- एसएचओ कहा, ” जब पुलिस घर में बंद बच्चियो तक पहुंची तो उनकी हालत बहुत ख़राब थी, उनके सिर में घाव हो चुके थे। बच्चियों को तुरंत कमरे से निकालकर हॉस्पिटल में भारती कराया गया। अब उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। थाने के स्टाफ मेम्बर ने कुछ पैसे इकठ्ठा करके बच्चियों के लिए कपड़े और दूसरी जरूरी चीजें जुटाई हैं।”
मां को बेघर कर चुका है आरोपी
- पूछताछ करने पर पता चला है कि बच्चियों की माँ को पिता ने पहले ही घर से निकल दिया है, जो इस वक़्त अब ओल्ड एज होम में रहती है।
- बच्चियों की दादी को जब पुलिस ने इसकी सुचना दी तो, दादी ने भी उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया।
- चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को पुरे मामले की रिपोर्ट सौंपी गई है। कमेटी ने बच्चियों के पूरी तरह से ठीक होने तक उन्हें हॉस्पिटल में रखने की बात कही है।
सामने आये लोग मदद के लिए
- पुलिस का कहना है कि कई लोग बच्चियो की मदद के लिए सामने आ रहे हैं, एक टीचर ने उनकी परवरिश के लिए 15 लाख रूपए भी दिए है।
- दूसरी ओर, आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मां-बाप की तलाश की जा रही है।
- पुलिस को पिता के बारे में खासा जानकारी मिली है। पिता को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।
POST YOUR COMMENTS