146 रन भारत ने वेस्टइंडिज के खिलाफ बनाए
07/07/2016
टी-20 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का मैच आज भारत और वेस्टइंडिज के बीच खेला जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडिज टीम के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा है। बाग्लादेश के मीरपुर में खेले जा रहे इस क्रिकेट विश्व मैच में वेस्टइंडिज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। बल्लेबाजी करने पहले उतरी भारत की टीम 45 ओवरों में 145 रन पर ही सभी खिलाड़ी सिमट गए। भारत के खिलाफ वेस्टइंडिज ने 23 ओवर में 3 के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम बल्लेबाजी करने पहले उतरी लेकिन उसकी शुरुआत काफी निराशाजनक रही। भारत के टॉप आर्डर के चार बल्लेबाज महज 20 रनों के अंदर ही अपना विकेट गवा दिया था। भारत की तरफ से अत्याधिक 51 रन सरफराज खान ने बनाए है। उसके बाद राहुल बॉथम और महिपाल लोमरार ने 21 और 19 रन का योगदान किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की भी शुरुआत ज्यादा बेहतर नहीं दिखी। पहले बल्लेबाजी कर चुकी टीम इंडिया भी की स्थिति कुछ ऐसी ही थी। अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने का भारत के पास यह सुनहरा अवसरहै। अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो क्रिकेट के इतिहास में ऐसा चौथी बार होगा जब वर्ल्ड कप के खिताब पर भारत कब्जा जमाएगा।
POST YOUR COMMENTS