14 साल की लड़की 6 महीने का भ्रूण थैली में लेकर पहुंची पुलिस थाने
30/08/2016
बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने लोगों को अंदर तक हिला कर रख दिया। एक 14 साल की नाबालिग लड़की अपने साथ थैली में अपना साढ़े 6 महीने के भ्रूण को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची। उस नाबालिग लड़की का आरोप है कि उसका पड़ोसी उसका साढ़े 6 महीने से रेप कर रहा है। लड़की के गर्भवती होने पर आरोपी के घरवालो ने लड़की का जबरदस्ती गर्भपात गर्भपात करा दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी युनूस अहमद पीड़िता का पड़ोसी है और आरोप के मुताबिक वह नाबालिग का साढ़े छह महीने से रेप कर रहा है। वह पीड़िता को अपना मुह बंद रखने के लिए डराता-धमकाता था। 28 अगस्त को अचानक से पीड़िता के पेट में दर्द हुआ तो डॉक्टर को दिखने पर पता चला कि पीड़िता साढ़े चार महीने से गर्भवती है। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि उर्मिला नर्सिंग होम पर अवैध गर्भपात की सूचना मिली थी।
पुलिस का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर और लड़की के परिजनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद लड़की और उसकी परिजनों को भ्रूण के साथ डॉक्टर ने बाहर निकाल दिया। तब लड़की अपने साथ भ्रूण लेकर पुलिस थाने पहुंची। फरेंसिक जांच के लिए भ्रूण को भेज दिया गया है।
पुलिस ने मेडिकल सेंटर को बंद कर दिया है। दायी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ सिटी डॉ. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित किशोरी की शिकायत पर किशोरी का अवैध रूप से गर्भपात करने वाली झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। गर्भपात में शामिल आरोपी के रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है और उनका कहना है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
POST YOUR COMMENTS