हाइवे पर लगा जाम,दांत ढ़ूंढऩे के लिए इकट्टठा हुई भीड़
02/07/2016
आपको लग रहा होगा की इस दांत में सोना, चांदी, या कोई कीमती रत्न जड़ा हुआ है… लेकिन आप ये जान लीजिये की इस में ऐसा कुछ भी नही था जिसके लिए हाइवे पर इतने लोगो ने भीड़ इकठ्ठा कर ली। हाइवे पर लगे जाम से हालात यह हो गया कि सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को हटाने के लिए और जाम को खुलवाने के लिए बहुत देर तक मेहनत करनी पड़ी सिर्फ एक दांत के लिए।
चलिए अब जानते है की असल में माजरा क्या था… स्पेन का एक व्यक्ति बड़े ही आराम से अपनी मोटरसाइकिल चलाते हुए चला जा रहा था तभी उस व्यक्ति को इतनी जोर दार छीक आई की उसके नकली दांतों का सेट जबड़े से निकल कर सड़क पर गिर गया तो उस व्यक्ति ने सड़क पर तुरंत अपनी मोटरसाइकिल रकर अपनी दांतों का सेट ढ़ूंढऩे में जुट गया। वो व्यक्ति अपना दांतो का सेट ढ़ूंढऩे में इतना मगन हो गया की उसे ये भी याद नही की वो हाइवे पर है और जब रास्ते पर आने जाने वाले लोगो ने जब उसे परेशां देखा तो वे भी उस व्यक्ति के साथ उसके दांत ढ़ूंढऩे की मदद करने में लग गए। कुछ ही देर में हाइवे पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी और जाम लग गया हाइवे पर जाम की स्तिथि देख कर सुरछाकर्मीयो को मौके पर आकर स्थिति को समहालना पड़ा। उस व्यक्ति को मोटरसाइकिल समेत किनारे बिठाकर हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया गया।
POST YOUR COMMENTS