हर रोज 30 रुपए बचाकर आप बन सकते है करोड़पति
21/08/2016
नई दिल्ली। करोड़पति बनना हर इंसान का सपना होता है पर करोड़पति बन पाना हर एक के नसीब में नहीं होता है पर अगर आप की उम्र 20 वर्ष है तो मात्र 30 रूपए रोजाना बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं। आपको बस रोज़ 30 रुपये बचने है जो महीने का 900 रूपए हो जायेगा और उस 900 रूपए को हर महीने इन्वेस्ट करना हैं। आप 40 वर्ष तक यह इन्वेस्ट जारी रखकर 60 की उम्र में करोड़पति बन सकते हैं। लंबी अवधि के इन्वेस्ट में चक्रवृद्धि ब्याज की मादा से आप करोड़पति बन सकते हैं।
कहाँ करे इन्वेस्ट
अगर आप 20 वर्ष के हैं तो 30 रुपये रोज बचा कर आप महीने में 900 रुपये बचा सकते हैं। अब 900 रुपए हर माह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एसआईपी के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करें।
ऐसे बन जाएंगे करोड़पति
- हम आपको एक उदहारण से समझाते है।
- गोपाल जिसकी आयु 20 वर्ष है रोजाना 30 रूपए बचाता है।
- डायवर्सिफाइड म्युचुअल फंड में महीने के आखिरी में इन्वेस्ट करता है।
- म्युचुअल फंड उसे हर साल 5 फीसदी रिटर्न देता है।
- यदि गोपाल ये निवेश 40 वर्ष तक करता है तो वह 60 साल की उम्र में करोड़पति बन जायेगा।
कैलकुलेशन
- शुरुआत में किया गया इन्वेस्ट 900 रुपए
- मंथली इन्वेस्ट 900 रुपए
- सालाना रिटर्न5 फीसदी
- इन्वेस्टमेंट की अवधि 40 वर्ष
- कुल राशि 1,01,55,160 रुपए
ज्यादा उम्र के लोग भी करोड़पति बन सकते है वो इस प्रकार यदि आपकी उम्र 30 वर्ष है तो आपको 95 रूपये बचाकर इन्वेस्टमेंट करना होगा। उम्र बढ़ने के साथ इन्वेस्टमेंट की अवधि कम हो जाती है और
1 Comment
Vikas sharma
22/08/2016Good