हर महीने 1 लाख रूपये तक कमाएं मोती की खेती से
20/08/2016
नई दिल्ली। मोती कि खेती आपके लिए एक बेहतर और आसान रास्ता है छोटी इन्वेस्टमेंट पर लाखो कमाने का। मोती की मांग इन दिनों घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दिन पर दिन बढती जा रही है, इसलिए इसके जरिये आप लाखो कमा सकते हैं। आपको मात्र 2 लाख रूपए इन्वेस्ट करना है और आप 1 से 2 साल में 20 लाख रुपए कमा सकते है मतलब हर महीने 1 लाख रुपए से अधिक की कमाई कर सकते हैं। चलिए हम आपको बताते है कैसे करे मोती की कमाई…..
मात्र 20 हजार रुपए के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है खेती
- जिस तरह मोती प्राकृतिक रूप से सीप से तैयार होता है ठीक उसी तरह मोती कि खेती में भी मोती सीप में बनाना है।
- मोती की खेती को शुरू करने के लिए आपको जरूरत है 500 वर्गफीट का तालाब बनाने की, इस पर आप छोटे स्तर खेती कर सकते है ।
- आप तालाब में मात्र 100 सीप पालकर मोती की खेती शुरू कर सकते है बाज़ार में एक सीप की कीमत मात्र 15 से 25 रूपए है।
- इसके लिए 10 से 12 हजार रुपए स्ट्रक्चर सेट-अप पर खर्च होंगे, 1000 रुपए वाटर ट्रीटमेंट पर और 1000 रुपए के आपको इंस्ट्रयूमेंट्स खरीदने होंगे।
एक बार इन्वेस्टमेंट पर हो सकती है लाखो में कमाई
- एक मोती तैयार होने में 15 से 20 महीने लगते है इनकी कीमत 400 से 1500 रूपए तक है बाजार में।
- डिजाइनर मोती की कीमत बाजार में इससे कहीं अधिक है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10,000 रूपए तक मिल जाती है।
- अगर एक मोती की औसत कीमत आप 900 रुपए भी मानते हैं तो एक अवधि में आप 90,000 रुपए तक कमा सकते हैं।
- आप अपने सुविधा के आधार पर सीप कि संख्या बढ़ा सकते है अगर आप 200 सीप पालते है तो आपका 2 लाख तक का खर्च आयेगा।
- आप हर महीने 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं 15 से 20 सीपो के उत्पादन पर। बस आपकी मोती बेहतर क्वालिटी के होना चाहिए।
सीप की सर्जरी
- आपको इस खेती के लिए कुशल वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता होती है जो भारत सरकार के द्वारा कराया जाता है।
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आप सरकारी संस्थानों या मछुआरों से सीप खरीद ले और दो दिन के लिए सीपो को पानी के बाहर छोड़ दे।
- ताकि उनके उपर का कवच और मांसपेशियां ढीली हो जाये परन्तु सीपों को ज्यादा समय के लिए पानी के बाहर नहीं रखना चाहिए।
- सीपों की मांशपेशियां के ढीली होने पर उनकी सर्जरी कर इनके ऊपरी हिस्से पर 2 से 3 एमएम का छेद करके उसमें रेत का एक छोटा कण डाला जाता है।
- आपके द्वारा डाले गए रेट के कण जब सीप को चुभते है तो वो आपने अन्दर से निकलने वाला पदार्थ छोड़ना शुरू कर देता है।
- सीपों को नायलॉन के बैग में रखकर (एक बैग में 2 से 3) तालाब में बांस या पीवीसी के पाईप के सहारे छोड़ दिया जाता है।
- 15 से 20 महीने बाद आप सीप का कवच तोड़ कर मोती निकल सकते है ।
डिजाईनर मोती की है ज्यादा मांग
- मोती का आकार अधिकतर गोल होता है पर अगर चाहे तो डिजाइनर मोती का भी उत्पादन कर सकते है जो गोल मोती से अधिक कीमत का होता है।
- इसके लिए आपको सीप बनाते समय किसी भी आकृति (गणेश, ईसा, क्रॉस, फूल, आदि) का फ्रेम डालना है, प्रक्रिया पूरी होने पर वो आपके फ्रेम का आकार ले लेगा।
- देश विदेश में डिजाइनर मोतियों की बहुत अधिक मांग है और यह गोल मोती से अधिक कीमत पर बिकते हैं।
- इन मोती की कीमत 2000 रुपए से 15 हजार रुपए तक कि होती है, मोती की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
सरकार द्वारा मुफ्त ट्रेनिंग
- मोती की खेती देश में बहुत पहले से की जाती रही है, पर कुछ समय से मोती की खेती एकदम बंद सी हो गयी थी।
- इसलिए इंडियर काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च के तहत यानि सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रेश वॉटर एक्वाकल्चर इसके लिए लोगो को निशुल्क ट्रेनिंग दे रही है।
- भुवनेश्वर में इसका मुख्यालय है जहाँ 15 दिनों कि ट्रेनिंग होती है और उसमे मोतियों की सर्जरी भी शामिल है।
- मोती की खेती पहले सिर्फ समुंद्री क्षेत्रो में की जाती थी लेकिन सीफा के प्रयोगों के बाद अब अन्य राज्य भी इसे करने लगा है।
15 सालों के लिए लोन की सुविधा
- यदि अपने मोती कि खेती का प्रशिक्षण लिया है तो आप मोती कि खेती बड़े स्तर पर करने के लिए लोन भी ले सकते है।
- आपके काम के लिए 15 सालो के सिंपल इंटरेस्ट पर नाबार्ड और अन्य कमर्शियल बैंक आपको लोन भी देगा।
- अगर आप का कम सफल हो जाता है तो आप एक कंपनी भी खोल सकते है और करोड़ों कमा सकते है।
POST YOUR COMMENTS