हर इंटरव्यू में सनी लियोनी के साथ रहेगे हट्टे-कट्टे गार्ड
08/07/2016
बीते समय अपनी जिंदगी को लेकर हो रहे सवालों से सनी लियोनी खीझ गई हैं। अब उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बॉडीगार्ड रखने का निर्णय किया है जो पत्रकार के गलत सवाल पर बवाल कर देंगे। विवादास्पद इंटरव्यू के बाद सनी लियोनी, उनके पति और टीम मीडिया से खतरा महसूस करने लगे हैं। परिणाम यह है कि उन्होंने सनी लियोनी के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गार्डों को बीच मीडिया इंटरव्यू में कमरे में मौजूद रखने का फैसला किया है ताकि कोई पूर्व पोर्न स्टार से निजी सवाल न करे। पिछले दिनों सनी लियोनी के टीवी इंटरव्यू के बाद उनकी टीम ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब उनके हर इंटरव्यू में बाउंसरनुमा हट्टेकट्टे गार्ड मौजूद रहेंगे। पत्रकारों को सनी लियोनी से बॉडी बिल्डर टाइप सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में इंटरव्यू करना होगा।
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म के प्रमोशन में लगीं सनी ने बीते सप्ताह दिल्ली में जब मीडिया के लोगों को इंटरव्यू दिए तो उनके साथ गार्ड कमरे में शामिल थे। ये सनी लियोनी के निजी सुरक्षा गार्ड हैं। जानकारों के अनुसार एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में निजी सवालों से आहत सनी और उनके पति ने यह फैसला किया है। खासतौर पर अब सनी के साथ दो से चार सुरक्षागार्ड होते हैं, मगर ये इंटरव्यू वाले कमरे के बाहर या दूरी रहा करते थे। इस बार सनी जब इंटरव्यू देने दिल्ली पहुंचीं तो गार्ड उनके साथ कमरे के अन्दर ही थे। पत्रकारों द्वारा विरोध दर्ज कराने के बावजूद ये बाहर नहीं गए। इस मुद्दे पर सनी शांत रहीं।
खास बात तो यह है कि इन हट्टे कट्टे गार्ड्स ने पत्रकरों को निर्देश भी दिया है की वे सनी से उनकी आने वाली फिल्म के अलावा किसी और मुद्दे पर बात न करे। उनका इशारा साफ था कि सनी से टीवी इंटरव्यू को लेकर या किसी तरह का निजी सवाल न किया जाए। अगर किसी पत्रकार ने बात करने की कोशिश भी की तो उसे रोक दिया गया। हालांकि विवादास्पद टीवी इंटरव्यू ने सनी को अचानक नई लोकप्रियता दिलाई है और बॉलीवुड के लोगों के मन में उनके प्रति सहानुभूति पैदा कर दी है। चर्चा यह भी हो रही है कि क्या वह इंटरव्यू फिक्स और फिल्म की प्रमोशन रणनीति का हिस्सा था? जानकारों के अनुसार सनी के इंटरव्यू में निजी गार्डों के साथ इस अभिनेत्री के पति डेनियल वेबर और मार्केटिंग मैनेजर ने भी बैठने का फैसला किया है। इंटरव्यू के दौरान उनका ध्यान पूरी तरह से इस पर था कि पत्रकार क्या सवाल कर रहे हैं। हालांकि यह नई बात नहीं कि किसी कलाकार के साथ उसका मैनेजर या निजी पीआर कर्मचारी बैठे।
POST YOUR COMMENTS