सोनिया का आत्मविश्वास वापस आ रहा है?
02/07/2016
नेशनल हेराल्ड ‘घोटाले’ के शुरू मेंऐसा लग रहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधीको एक ज़बरदस्त झटका लगा है. सोनिया गांधी के बयानों से उनकी घबराहटका एहसास होता था. उन्होंने पटियाला हाउस अदालत के समन को खारिज करने कीहाई कोर्ट में भरपूर कोशिश की लेकिन ये साफ़ हो गया कि अदालत में हाज़िरीको टाला नहीं जा सकता.धीरे-धीरे उनकी घबराहट ख़त्म होती दिखाई दी औरआत्मविश्वास वापस आता नज़र आया. माँ-बेटे की जोड़ी ने शनिवार को अदालत मेंअपनी पेशी से सियासी मुनाफ़ा कमाने की पूरी कोशिश की.
ज़मानत मिलने के कुछ ही समय बाद सोनिया और राहुल ने मोदी सरकार पर भारीप्रहार किया. सोनिया गांधी ने कहा, “केंद्र सरकार अपने विपक्ष को निशानाबना रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं”. उन्होंने ये भी इल्ज़ाम लगायाकि विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.” वहींराहुल गांधी ने कहा, ”मोदी जी झूठे इल्ज़ाम लगवाते हैं और सोचते हैं किविपक्ष झुक जाएगा. मैं और कांग्रेस पार्टी नहीं झुकेंगे. हम एक इंच पीछेनहीं जाएंगे.” ये मोदी सरकार के खिलाफ उसी तरह का इल्ज़ाम था जैसा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले लगाया था.
POST YOUR COMMENTS