सूखे से पीड़ित किसानों को मिली फ़िल्मी सितारों की मदद
21/04/2016
इस समय सूखे की मार झेल रहा है महाराष्ट्र राज्य। महाराष्ट्र के कई जिलों में बहुत से लोग बूंद-बूंद पानी के किये तरस रहे हैं। पानी के बिना जिंदगी की जंग लड़ रहे लोगों के लिए बॉलीवुड़ के बहुत से जानेमाने सितारों ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। बीते कुछ समय से अभिनेता नाना पाटेकर लगातार किसानों की सहायता कर रहे हैं। नाना पाटेकर किसानों की आत्महत्या से दुखी होकर, कई मंचो से किसानों खुदकुशी ना कर एक बार उनसे मिलने की अपील की। ‘नाम’ नाम का फाउंडेशन नाना पाटेकर चलाते हैं इस फाउंडेशन के जरिए वो किसानों की विधवाओं और गरीब किसानों की सहायता करते हैं। बीते कुछ दिनों में सैकड़ों परिवारों की मदद उन्होंने की है। हालांकि वो इस समय सूखे से पीड़ित लोगो की मदद करने के लिए अपने फाउंडेशन के साथ दिन-रात एक कर रहे हैं। फ़िलहाल अभी तक नाना पाटेकर का फाउंडेशन ‘नाम’ पिछले सात महीनों में 30 से 35 करोड़ रुपये इकट्ठा कर गरीबों की आर्थिक सहायता कर चुका है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि “आपकी कार के पास सड़क पर अगर भिखारी आए तो उसकी मदद जरुर कीजिएगा वो किसान भी हो सकता है, उसकी मदद कर दें”। उसी दौरान सोशल मीडिया पर उनकी इस अपील को खूब शेयर किया गया था।
हमेशा से ही बॉलीवुड़ के स्टार आमिर खान समाज के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं। साल 2012 से अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ के जरिए आमिर ने काफी अच्छी शुरुआत की थीं। साल 2001 में गुजरात के भुज में आए भूकंप के बाद जो गांव उजड़ चुके थे उन गांव को उन्होंने गोद लेकर उसका पुनिर्माण कराया था। हालांकि एक बार फिर आमिर खान ने सूखे से जूझ रहे दो गांवो को गोद ले लिया है। पिछले कुछ समय से असहिष्णुता की बहस के बीच ‘गद्दार और देशद्रोही’ जैसे नामों से नवाजे जा रहे आमिर ने ‘ताल’ और ‘कोरेगांव’ नामक के दो गावों को गोद लिया है। ये दोनों ही गांव पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। इसके साथ ही पानी बचाने के लिए जागरुक करने वाली उनकी फाउंडेशन ने पानी को बचाने के बेहतर तरीके खोजने वाले गांव को 50 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है। वही दूसरी ओर अक्षय कुमार ने सूखे से पीड़ित गांव के किसानो के लिए 50 लाख रुपये दिए हैं। साथ ही खिलाड़ी कुमार ने सूखे से पीड़ितों के लिए हर तरह की सहायता करने की बात कही है। हालांकि पिछले साल अक्षय कुमार ने परेशान किसानों की 90 लाख रुपये से आर्थिक मदद की थी।
POST YOUR COMMENTS