सिंधू पर हुई इनामो की बरसात, कोई देगा BMW तो कोई देगा फ्लैट
21/08/2016
नई दिल्ली।स्टार शटलर पीवी सिंधू के ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतते ही उनपर इनामों की बारिश शुरू हो गई है। हैदराबाद डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वी चामुंडेश्वरनाथ ने उन्हें BMW गिफ्ट करने का एलान किया है। हरियाणा सरकार ने पहले ही सिल्वर मेडल जीतने वाले को 4 करोड़ देने की घोषणा कर चुकी हैं
- चामुंडेश्वरनाथ ने 2012 ओलिंपिक में साइना नेहवाल के ब्रॉन्ज जीतने पर भी उन्हें BMW गिफ्ट में दिया था।
- इस ओलिंपिक के शुरू होने पर चामुंडेश्वरनाथ ने ये एलान कर दिया था कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से जो भी एथलीट मेडल लाएगा, उसे वे BMW गिफ्ट करेंगे।
- उन्होंने कहा- “मुझे खुशी है कि मैं इस बार पीवी सिंधू को गिफ्ट करूंगा। मैं उन्हें सचिन तेंडुलकर के हाथों गाड़ी की चाबी दिलवाऊंगा।”
- सिंधू के लिए भारत सरकार, तेलंगाना सरकार, दिल्ली सरकार, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, रेलवे मिनिस्ट्री, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी इनाम की घोषणा की है।
- सिंधू को हैदराबाद की एक रियल स्टेट कंपनियों ने भी फ्लैट्स देने की घोषणा की है।
फाइनल में हार गईं सिंधू
- सिंधु 2-1 से फाइनल मुकाबले में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गयी।
- ओलिंपिक में सिंधू मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की एथलीट भी बन गयी हैं।
- सिंधू ने पहला सेट 21-19 से जीता, जबकि कैरोलिना ने दूसरा सेट 21-12 से अपने नाम किया।
- सिंधु तीसरे सेट में कैरोलिना मारिन से 21-15 से हर गयी।
भारत की पांचवीं महिला बनी ओलिंपिक जीतने वाली
- 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता
- 2012 में मैरी कॉम ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता
- उसी साल 2012 में साइना नेहवाल ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल जीता
- 2016 में साक्षी मलिक ने रेसिलंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता
- 2016 में पीवी सिंधू ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता
ओलिंपिक हिस्ट्री में भारत 6th सिल्वर मेडल दिलाया सिंधू ने
- 1900, पेरिस : ब्रिटिश मूल के नॉरमन प्रिटचर्ड को 200 मीटर और 200 मीटर हर्डल्स में 2 सिल्वर।
- 2004 में एथेंस में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को शूटिंग में मिला।
- 2012 में लंदन में विजय कुमार को शूटिंग में मिला।
- 2012 में ही सुशील कुमार को रेसलिंग में मिला।
- अब 2016 में रियो में पीवी सिंधू को बैडमिंटन में।
POST YOUR COMMENTS