Saturday, 25/3/2023 | 4:42 UTC+0
Breaking News, Headlines, Sports, Health, Business, Cricket, Entertainment

सिंडिकेट बैंक ने निकली 600 रिक्त पदों पर भर्ती

job-search

बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे सभी बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। 600 रिक्त पदों पर भर्ती सिंडिकेट बैंक ने निकली है। शैक्षिक योग्यता विज्ञापित पदों पर के तहत मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (60 प्रतिशत अंक) उत्तीर्ण होना निर्धारित किया गया है, जबकि आरक्षित वर्ग के युवाओं को स्नातक (55 प्रतिशत अंक) होना आवश्यक ‌किया गया है। रिक्त पदों के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में दी जाएगी। रिक्त पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान सिंडिकेट बैंक के निर्धारित किये गये नियमों के अनुसार द‌िए जाने का प्रावधान है।

आवेदक विज्ञापित पदों पर केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सिंडिकेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.syndicatbank.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। इन सभी रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क के अंतर्गत सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारो ल‌िए 600 रुपये निर्धारित हुआ हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और शारीरिक रूप से अक्षम आवेदको के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किय गया है। आपको बता दिया जाये की, विज्ञापित पदों पर नामांकन करने की आखरी तिथि 31 दिसंबर 2015 तय की गयी है। इन पदों पर उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने तथा विज्ञापित पद से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप सिंडिकेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.syndicatbank.in पर जाके लॉगइन कर सकते है।

Advertisment

POST YOUR COMMENTS

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2022-23 News18Network | Derben Clove by News18Network Our Partner Indian Business And Mobile Technology