सानिया-हिंगिस ने बनाई ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह
08/07/2016
भारत की बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है. सानिया और मार्टिना ने सेमी फ़ाइनल में जर्मनी की जूलिया जॉर्जस और चेक गणराज्य की केरोलीना लिस्कोवा को सीधे सेटों में 6-1 6-0 से हरा दिया. मैच में सानिया-हिंगिस ने बेहतरीन शुरुआत की और विपक्षी जोड़ी को पहले सेट में जमने का मौका तक नहीं दिया.
दूसरी टीम पहले सेट में केवल एक ही गेम जीतने में सफल रही. दूसरे सेट में सानिया-हिंगिस जोड़ी ने और दमदार खेल दिखाते हुए दूसरी जोड़ी को एक भी गेम जीतने नहीं दिया. ये सानिया-हिंगिस की अंतरराष्ट्रीय टेनिस मुक़ाबलों में लगातार 35वीं जीत है. 29 जनवरी को होने वाले फाइनल में अब उनका मुकाबला सातवीं वरियता प्राप्त चेक गणराज्य की ही दो टेनिस खिलाड़ियों एंड्रिया लावाकोवा और लूसी हराडेका से होगा. अंतरराष्ट्रीय टेनिस मुक़ाबलों में दोनों टीम में से कौन-सी टीम को जीत हासिल होगी ये देखना दिलचस्प होगा.
POST YOUR COMMENTS