सस्ता हो सकता है सोना, नए साल से
04/07/2016
नए साल में सोने के आभूषण सस्ते होने के सम्भावना हैं, सरकार बजट या इससे पहले ही सोने के आयात शुल्क में 8 फीसदी तक की कटौती कर सकती है। हालांकि अभी आयात शुल्क 10 फीसदी है। पिछले कई महीनों से वित्त मंत्रालय के समक्ष वाणिज्य मंत्रालय सोने के आयात शुल्क में कटौती की बात हो रही है। सोने के आयात में अब लगातार गिरावट और चालू खाते के घाटे को नियंत्रण में देखते हुए वित्त मंत्रालय सोने की आयात शुल्क में कटौती कर सकता है। वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक इस वर्ष अक्टूबर में सोने के आयात में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 51.51 फीसदी, तो नवंबर में पिछले वर्ष की समान अवधि के तुलना में 36.48 फीसदी की गिरावट रही। चालू वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में चालू खाते का घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 1.2 फीसदी था हालांकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह घाटा 1.6 फीसदी था।
आभूषण के कारोबारियों व निर्यातकों के मुताबिक आयात शुल्क में कटौती से आभूषण सस्ता होने के साथ सोने की स्मगलिंग में भी कमी आ जाएगी। ज्वैलरी निर्यातक पंकज पारीख बताया, साल 2013 में सोने का आयात शुल्क 10 फीसदी होते ही सोने की स्मगलिंग भी बढ़ गई। कई बार हम लोगों ने सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया है। पंकज पारीख ने कहा कि सोने का आयात शुल्क 2 फीसदी होने पर स्मगलिंग बंद हो जाएगा और देश में आभूषण की लागत भी कम हो जाएगी। ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) के निदेशक ‘अशोक मीनावाला’ ने कहा, वाणिज्य मंत्रालय पूरी तरह से आयात शुल्क को दो फीसदी करने के पक्ष में है और हम उम्मीद करते है की बजट में सरकार ऐसा कर देगी। सूत्रों के मुताबिक सब कुछ अब वित्त मंत्रालय पर ही निर्भर करता है। कोशिश की जा रही है कि बजट से पहले ही शुल्क कटौती की घोषणा कर दी जाए।
जीजेएफ के अनुसार सोने के आभूषण की बिक्री में बढ़ोतरी से सिर्फ आभूषण कारोबारियों को ही फायदा नहीं होगा बल्कि इससे सैकड़ों कामगारों के लिए रोजगार भी निकलेंगे। देश में लगभग 6 करोड़ लोग जेम्स व ज्वैलरी के कारोबार से जुडे़ हैं। आभूषण के घरेलू कारोबारी पिछले एक साल से सोने के आयात शुल्क में कटौती की मांग कर रहे हैं।
सोने के भाव को लेकर उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। ‘अमेरिकी फेडरल बैंक’ की तरफ से ब्याज दरों के बढने के बाद सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 100-150 रुपये तक की मामूली गिरावट दर्ज की गई, हालांकि फिर से सोने के भाव में मजबूती शुरू हो गई थी।
POST YOUR COMMENTS