सलमान बोले, खुद की मेहनत से इस मुकाम पर पहुंची है कैट
07/07/2016
कैटरीना कैफ अपनी फिल्म फितूर के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के सेट पर पहुंची। सलमान ने कैट के साथ जो रोमांटिक बाते कीं उनका कैटरीना ने जवाब दिया है। कैटरीना और रणबीर कपूर का ब्रेकअप हो चुका है। हालांकि इसके पीछे कई बार सलमान खान का नाम आता रहा है। हाल ही में कैटरीना अपनी फिल्म ‘फितूर’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के फ़ाइनल एपिसोड में गयी थी। वहा सलमान खान ने कैट का हाथ पकड़ कर उनसे काफी रोमांटिक बाते की। सलमान ने कैटरीना का हाथ पकड़ उनकी फिल्म फितूर के रोमांटिक डायलॉग बोले थे। उन्होंने कैटरीना की तारीफ करते हुए कहा था, कि 16 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में आई थी। इसके बाद कैट खुद अपनी मेहनत से यहां तक पहुंची हैं।
अभिनेता सलमान खान के इस तरह से कहने पर कैटरीना बड़े प्यार से हंस रही थी। इसके बाद तो बस इंतज़ार किया जा रहा था की कब वो सवाल का जवाब दे। आखिर उनसे सवाल किया गया कि उनके और सलमान खान के बीच आज बीच आज भी बेहतरीन केमिस्ट्री दिखती है। कैटरीना से उनके और सलमान के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कैटरीना कैफ ने कहा कि, वो सलमान की बेहद इज्जत करती हैं। कैटरीना ने कहा कि एकदूसरे के सम्मान की वजह से ही वो और सलमान साथ में सहज होती हैं। हाल ही में कैटरीना और रणबीर कपूर का छह साल लंबे रिश्ते खत्म हो गया था। इसके पीछे एक वजह कैटरीना का अपनी फिल्म के लिए सलमान के शो में आने को भी माना जा रहा था। इसीलिए शो के बाद सबकी निगाहें इस बात पर थी, कि कैटरीना सलमान का क्या जवाब देती हैं। वही कैट ने रणबीर से ब्रेक अप की वजह से शांत थी।
POST YOUR COMMENTS