सलमान को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस
07/07/2016
अभिनेता सलमान खान के साल 2002 के हिट एंड रन केस की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। रिहाई के खिलाफ पेश की गई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड स्टार सलमान को नोटिस जारी किया है। महाराष्ट्र सरकार ने सलमान की रिहाई के खिलाफ याचिका दायर की थी। 2002 में शराब के नशे में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप में सलमान खान को काफी समय से कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा हैं। इस मामले के खिलाफ बीते 14 साल में कई अलग अलग तथ्य कानून के सामने आये है।
इस मामले में सलमान खान पर बॉम्बे हाइकोर्ट में लंबे समय तक केस चलता आ रहा है। इस मामले में त्बिते साल सलमान खान को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था। परन्तु हाइकोर्ट के इस निर्णय के विरोध में महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गयी याचिका पर गौर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह माना है कि सलमान की रिहाई पर दुबारा विचार किया जा सकता है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट में हिट एंड रन केस की होने की स्थिति में सलमान खान को कई मुश्किलों का सामना फिर से करना पड़ सकता है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की लैंड क्रूजर कार ने 28 अक्टूबर 2002 में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंद डाला था। इस हादसे में एक के बाद एक कई पेंच सामने आए, जिसमें सलमान के ड्राइवर ने कई बार अपने बयान बदले। वही दूसरे गवाहों भी अपने बयान को बदलते रहे। इस हादसे के कई अलग अलग तथ्य होने और गवाहों के अपने बयान से मुकर जाने के कारण पिछले साल इस मामले में हाइकोर्ट ने सलमान खान को रिहा कर दिया था।
POST YOUR COMMENTS