सरकारी नौकरियो में निकली हैं बम्पर वेकंसी….
11/08/2016
कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हैं। कहाँ, कब और कैसे करे आवेदन आवेदन, जानने के लिए आगे पढ़े
मेरठ में 2355 पद के लिए कार्यालय नगर निगम में
सफाई कार्मिकों के सम्बन्ध में वेकंसी
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 12 अगस्त
वेबसाइट: www.meerutnagarnigam.in
ऐसे करें अप्लाई: एप्लीकेशन फॉर्म को भरे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट भेजे
एड्रेस: नगर निगम मेरठ केसरगंज रोड, थाना देहली गेट के सामने निकट शहर घंटाघर मेरठ 250002
ड्रॉफ्ट्समैन के 486 पद के लिए इंडियन नेवी में
साउदर्न नेवल कमांड, कोच्चि में सिविलियन पर्सनल के लिए इंडियन नेवी ने भारती के लिए ड्राफ्ट्रमैन ग्रेड-II सीनियर ड्रॉफ्ट्समैन के 486 पदों पर वेकंसी निकाली हैं।
आखिरी तारीख ऐप्लिकेशन पहुंचने की: 27 अगस्त
वेबसाइट: www.indiannavy.gov.in, www.joinindiannavy.gov.in
ऐसे करे आवेदन: वेबसाइट पर लॉगिन करे या लिंक अड्रेस www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10702_298_1617b.pdf को ओपन करके लॉग इन करे नोटिफिकेशन देखें और ऐप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करके भर लें। निर्धारित फॉर्मेट से ऐप्लिकेशन फॉर्म भरे और उसका प्रिंटआउट निकल कर मांगे गए आवश्यक डॉक्युमेंट्स के साथ सिर्फ रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट से भेजें। इनवेलप के ऊपर “ऐप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ ड्रॉफ्ट्समैन ग्रेड-II (सीनियर ड्रॉफ्ट्समैन) (मकैनिकल/कंस्ट्रक्शन/इलेक्ट्रिकल)” आवश्यक लिखे।
एड्रेस: द फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, (फॉर सिविलियन रिक्रूटमेंट सेल), हेडक्वार्टर्स साउदर्न नेवल कमांड, कोच्चि (केरल-682004
369 पद के लिए पंजाब पीएससी में
पंजाब पीएससी में 369 पदों के लिए लीगल असिस्टेंट, , सेक्शन ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर, सॉइल कंजर्वेशन ऑफिसर और इंस्पेक्टर की वेकंसी निकली है। आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है पदों से सम्बंधित जानकारी ये रही।
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 28 अगस्त
हार्ड कॉपी सबमिशन की आखिरी तारीख: 5 सितंबर
वेबसाइट: www.ppsc.gov.in
ऐसे करे आवेदन: वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। ओपन ऐडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें। अपनी पोस्ट चुनें और ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट कर दे। फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल ले और आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ 5 septembar तक निर्धारित पते पर भेज दे।
पता: सेक्रटरी, पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन पटियाला
290 पद के लिए बीएचयू में
वाराणसी में, 290 पदों के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में वेकंसी निकली हैं।
आखिरी तारीख ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की: 19 अगस्त
हार्डकॉपी पहुंचने की लास्ट डेट: 27 अगस्त
वेबसाइट: www.bhu.ac.in
ऐसे करे आवेदन: नोटिफिकेशन देखें इस www.bhu.ac.in पर। ऑनलाइन ऐप्लिकेशन पर आवेदन करने के लिए उसमे दिखाए स्टेप को फॉलो करे। ऑनलाइन फीस पेमेंट करें और ऐप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करें। ऑनलाइन भरे ऐप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें। मांगे गए डॉक्युमेंट्स को प्रिंटआउट के साथ भेजें।
एड्रेस: ऑफिस ऑफ द रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट ऐंड असेसमेंट सेल, होल्कर हाउस, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू), वाराणसी (उत्तर प्रदेश)-221005
70 पद के लिए इंडियन नेवी, गोवा में ग्रुप–‘सी’ के लिए वेकंसी
वास्को-डे-गामा, गोवा में इंडियन नेवी के हेडक्वार्टर्स गोवा नेवल एरिया, सिविलियन पर्सनल के लिए ग्रुप-‘सी’ के 70 पदों पर आवेदन जारी किया हैं। इन पर भारती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन ऐप्लिकेशन मांगे गए है।
आखिरी तारीख ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की: 14 अगस्त
वेबसाइट: www.gnarecruitment.com, www.indiannavy.nic.in
ऐसे करे आवेदन: वेबसाइट ओपन करके नोटिफिकेशन देखें। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन में बताई गयी बात को फॉलो करें।
इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में 22 पद
तमिलनाडु में 22 पदों के लिए इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन के प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स, महेंद्रगिरि, पर वेकंसी निकाली है। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन किसी से भी आवेदन कर सकते है।
आखिरी तारीख ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की: 15 अगस्त
ऑफलाइन आवेदन पहुंचाने की लास्ट डेट: 23 अगस्त
वेबसाइट: www.iprc.gov.in
ऐसे करे आवेदन: वेबसाइट को ओपन करे और करियर्स पर क्लिक करके नोटिफिकेशन देखे। फॉर्म भरें और ऑनलाइन पेमेंट करे। ऑफलाइन फॉर्म भेजने के लिए फॉर्म भर कर उसका प्रिंटऑउट निकल ले और बताए गए पते पर आवश्यक डॉक्युमेंट के साथ भेज दें।
एड्रेस: द ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, रिक्रुटमेंट सेक्शन, इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी), महेंद्रगिरि पोस्ट, त्रिनुवेली डिस्ट्रिक्सट, तमिलनाडु-627133
कोच्चि शिपयार्ड में 27 पद
कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड ने फायरमैन और सेफ्टी असिस्टेंट के 27 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है। पदों से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं।
वेबसाइट: www.cochinshipyard.com
आखिरी तारीख: 12 अगस्त
ऐसे करे आवेदन: वेबसाइट को ओपन करके उसके होमपेज पर क्लिक करे और फिर करियर ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर नीचे ऐप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें और ऐप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करके भर दे और प्रिंटआउट निकल ले। आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ भेज दे
POST YOUR COMMENTS