सभी कहते, काली है फ़िल्मों में चल ही नहीं पायेगी: प्रियंका
22/01/2016
बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि बॉलीवुड के शुरूआती दिनों में उन्हें कई बार रंगभेदी टिप्पणियों को सहना पड़ा था. हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और अमरीकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ से पहले भी प्रियंका चोपड़ा कई बार अपने अभिनय का लोहा मनवा चूंकी हैं. प्रियंका ने बताया, “जब मैंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत कि तो लोगों ने मुझसे कहा कि मैं इतनी काली हूं कि फ़िल्मों में चल ही नहीं पाऊंगी.”
विश्व सुंदरी का खिताब साल 2000 में जीतने के बाद प्रियंका ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरूआत साल 2003 में राज कंवर की निर्देशित फिल्म ‘अंदाज़’ से की थी. हालांकि यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. प्रियंका ने बताया कि, “मुझे खुद अपने अभिनय और हुनर को समझने में करीब 7 से 8 साल लग गए. मैंने हमेशा अपने तरीके से काम किया और कभी किसी के लिए खुद को बदला नहीं.” साथ ही उन्होंने बताया कि अमरिका में अभिनय करने के दौरान भी उन्होंने अपने आप को कभी हॉलीवुड अभिनेत्री के तौर पर स्थापित करने कि कोशिश नहीं की. प्रियंका चोपड़ा कहती हैं, “मैं अपने रंग और आवाज़ को नहीं बदल सकती लेकिन अपने हुनर पर ज़रूर मेहनत कर सकती हूं और मैंने वही किया.”
प्रियंका नई पीढ़ी के कलाकारों को सलाह देते हुए कहती हैं, ‘दुनिया में कोई परफेक्ट नहीं होता लेकिन अपनी कमज़ोरियों को पहचानते हुए आत्मविश्वास से खुद को पेश करने से आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं.’ निर्देशिक संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में अभिनय के लिए प्रियंका चोपड़ा की बहुत प्रशंसा हुई है, लेकिन प्रियंका ने खुद अभी तक यह फ़िल्म नहीं देखी है. उन्होंने बताया, “काम की व्यस्तता के चलते मैं अभी तक पूरी फ़िल्म नहीं देख पाई हूं, लेकिन मैं जल्द ही यह फ़िल्म देखूंगी.” फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में उनके अभिनय की तारीफ अमिताभ बच्चन ने भी उनको चिट्ठी लिख कर की. अमिताभ बच्चन से मिली प्रशंसा पर वे कहती हैं, “मेरी मां बच्चन साहब की चिट्ठियों को संभाल कर रखती हैं. वो मेरे अभिनय को बच्चन साहब की चिट्ठी से ही परखती हैं.”
POST YOUR COMMENTS