सबसे सस्ता स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ को लेकर मारामारी
07/07/2016
पहली बार स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे सस्ता ऐतिहासिक स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ शानदार तरीके से लॉन्च किया गया। परन्तु फ्रीडम 251 बुकिंग के दौरान ही ग्राहकों को झटका दे गया। कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट http://www.freedom251.com/ पर स्मार्टफोन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 फरवरी, सुबह 6:00 बजे से आरम्भ करने की योजना बनाई थी, लेकिन बुकिंग का समय जैसे ही आया इसकी साइट क्रैश कर गई। बस इतना ही नहीं #Freedom251 ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा।
हिल्हल अभी कंपनी की तरफ से कहा गया था कि इसका रजिस्ट्रेशन विंडो 21 फरवरी, शाम 08:00 बजे तक खुला रहेगा। खबरों के मुताबिक, कंपनी ने जून के आखिर तक बुकिंग किए गए सभी स्मार्टफोन भेजने का वादा किया है। आपको बता दें कि इस फोन की कीमत महज 251 रुपए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फोन को मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया योजनाओं के तहत भारत में पेश किया गया है। फ्रीडम 251 नोएडा स्थित कंपनी रिंगिंग बेल्स कंपनी ने बनाया है। फ्रीडम 251 के लॉन्च के अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सांसद मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद रहे। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘भारत को सशक्त बनाने के हर व्यक्ति जोड़ना और भारत के विकास की कहानी बदलना’ में सहायता करेगा।
इस स्मार्टफोन में कई प्री-लोडेड ऐप जैसे महिलाओं की सुरक्षा, स्वच्छ भारत, मछुआरे, किसान, चिकित्सा व अन्य उपयोगी एप्लिकेशन के साथ है। केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सांसद मुरली मनोहर जोशी भी हैंडसेट लॉन्च के मौके पर वहा मौजूद थे। फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘भारत को सशक्त बनाने के हर व्यक्ति जोड़ना और भारत के विकास की कहानी बदलना’ में मददगार साबित होगा। इसमें कई उपयोगी प्री-लोडेड ऐप जैसे महिलाओं की सुरक्षा, स्वच्छ भारत, मछुआरे, किसान, चिकित्सा व अन्य एप्लिकेशन के साथ है।
यह फोन एक साल की वारंटी के साथ मौजूद होगा। साथ ही कंपनी ने इसके लिए 650 से भी ज्यादा देश भर में सर्विस सेंटर बनाए हैं। फ्रीडम 251 4.0 इंच डब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे। 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर पर फ्रीडम 251 स्मार्टफोन काम करते हैं। फोन में रैम 1 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मैमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। अब बात करते है कनेक्टिविटी की तो डुअल सिम सपोर्ट, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ की सुविधा आदि मौजूद है। इसमें 1450 एमएएच की बैटरी है।
POST YOUR COMMENTS