श्रीलंका के खिलाफ महिला टीम ने किया क्लीन स्वीप
07/07/2016
शुक्रवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रांची में खेले गए तीसरे और आख़िरी एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका की टीम को सात विकेट से हराकर भारत ने सिरीज़ को अपने नाम दर्ज कर लिया. टॉस जीतकर श्रीलंका की महिला टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. श्रीलंका के खिलाफ करारा जवाब देते हुए भारतीय महिला टीम ने जीत हासिल की. इसके साथ ही भारत की ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा की घातक गेंदों के सामने श्रीलंकाई टीम 38.2 ओवर में ही 112 रनों बनाकर सिमट गई. भारत की दीप्ति शर्मा ने मात्र 20 रन देकर 6 विकेट हासिल किये. भारतीय महिला टीम ने इसके बाद जीत के लिए 113 रनों का लक्ष्य 29.3 ओवर में ही केवल तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत की ओर से वेदा कृष्णामूर्ति ने आठ चौक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए. भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की सिरीज़ एकतरफा रूप से 3-0 से अपने नाम की. एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने क्लीन स्वीप किया.
POST YOUR COMMENTS