शाहरुख़ और सलमान ने लूट ली हाईएस्ट रेटिंग्स
04/07/2016
नया साल की शुरूआत हो गयी है और उम्मीद है कि यह साल छोटे पर्दे के लिए भी काफी सफल साबित हो. जानिए साल के अंत में टेलीविज़न शोज़ का रिपोर्ट कार्ड. सबसे पहले हम बात करते हैं चैनल्स की- चैनल्स के दौर में सबसे पहले रहा ‘कलर्स.’ काफी समय बाद चैनल को मिला एक नंबर स्थान. दूसरे नंबर पर रहा ‘ज़ी अनमोल’ और तीसरे स्थान पर रहा ‘स्टार प्लस.’ हालांकि काफी समय से ‘स्टार प्लस’ ही पहले नंबर पर रहा है.
स्टार प्लस के लिए यह अच्छा अनुभव नहीं रहा होगा क्योंकि लंबे समय के बाद स्टार प्लस को किसी चैनल ने पीछे छोड़ा है. अब डेली सोप्स पर नज़र डालते है. ‘नागिन’ फिर से पहुँचा एक नंबर पर- इस शो में अदा ख़ान, मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी के बीच जो सीन दिखाए जा रहे हैं, उन्हें दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं और सूत्रों के अनुसार जल्द ही शो में जाने-माने एक्टर रजत टोकस भी नज़र आएंगे. एक्टर रजत टोकस एक इच्छाधारी नेवला के रूप में दिखेगे.यह नेवला शिवनया, शीशा और ऋतिक की ज़िंदगी में हलचल मचा देगा.
दूसरे नंबर पर रहा – ‘साथिया साथ निभाना’ मोदी परिवार में मीरा को गोपी वापस लेकर आई है अहम, विद्या मीरा को देखकर बहुत दुखी हो जाते हैं हालांकि गोपी समय आने पर धरम को सबक सिखाएगी. तीसरे नंबर पर एक नई एंट्री शो है – ‘एक से भले दो’ ये कहानी है एक हाथी और एक छोटी लड़की की है जिसका नाम है दर्पण. पहले इस शो को बंधन के नाम से जाना जाता था लेकिन अनमोल चैनल में यह शो अब एक नए नाम से जाना जाता है. हाथी और बहन की यह अनोखी कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है.
रियलिटी शो में बिग बॉस सबसे पहले नंबर पर है कुछ समय पहले बिग बॉस को हाईएस्ट रेटिंग मिली और ऐसा हो भी क्यों ना, इस शो में करन-अर्जुन आए थे यानी बादशाह खान शाहरुख़ और दबंग सलमान ख़ान एक लंबे वक़्त के बाद छोटे परदे पर एक साथ नज़र आये थे और दोनों ने जमकर नौटंकी की और दर्शकों का मनोरंजन भी किया, जिसकी वजह से चैनल को फ़ायदा हुआ.
POST YOUR COMMENTS