शाहरुख की ‘बेटी’ का बदला हुआ लुक..
29/09/2016
कारण जोहर की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख़ की बेटी का किरदार निभाने वाली सना सईद अब 28 साल की हो गई हैं। सना का जन्म 22 सितंबर, 1988 को मुंबई में हुआ था। सना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ और ‘बादल’ जैसे फिल्मों में भी काम किया है।
सना से अभिनय से कुछ दिन दूर रहने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि “मेरे माता-पिता उनके पढाई को लेकर काफी सख्त हैं। वे तो मेरे कुछ कुछ होता है में काम करने को लेकर भी उलझन में थे। इसलिए मैंने पहले अपनी पढ़ाई खत्म कर लेना ही ठीक समझा। साथ ही तब मैं अपने करियर को लेकर भी उलझन में थी।”
2014 में आई करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से सना ने अपनी एक्टिंग की दूसरी पार्टी शुरू की थी। बड़े परदे के साथ ही सना छोटे परदे पर भी नज़र आ चुकी हैं। सना ने लो हो गयी पूजा इस घर की (2008), झलक दिखलाजा 6 (2013), एमटीवी स्प्लिट्सविला सेक्सी सना (2013), नच बलिए 7 (2014) और फियर फेक्टर खतरों के खिलाड़ी 7 (2016) में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।
सना ने कहा कि जब मैंने दोनों सीरियल में काम किया तब बीकॉम कर रही थी। शो में काम करते हुए मुझे अपने अभिनय के प्रति अपने जुनून का अहसास हुआ। मैं एक अच्छी फिल्म से बॉलीवुड में Come Back करना चाहती थी इसलिए मैंने “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से अपनी दूसरी पारी शुरू की।
सना ने 2011 से लेकर 2013 तक अभिनय से ब्रेक लेकर खुद को फिट बनाने के लिए मेहनत की। इसके अलावा उन्होंने विदेश में अपनी अभिनय प्रतिभा को निखारने के लिए एक्टिंग एकेडमी भी ज्वाइन कर ली थी।
POST YOUR COMMENTS