लखन का किरदार पाने की कोशिश में लगे है शाहिद कपूर
25/01/2016
पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर ने 12 साल के करियर में केवल दो कमर्शियल हिट्स दी हैं, पहली जब वी मेट और दूसरी आर राजकुमार। भले ही शाहिद ने ‘हैदर’ जैसी गंभीर फिल्म से तारीफ पाई हो लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कमर्शियल वैल्यू बनाए रखने के लिए मसाला फिल्मों से जुड़ना जरूरी सा है। यही वजह है कि वे रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘राम लखन’ की रीमेक का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे हैं।
फिल्म ‘राम लखन’ में अनिल कपूर द्वारा निभाए आइकॉनिक लखन के किरदार को वे करना चाहते हैं। दो भाइयों की इस कहानी में अब तक वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम करीब तय थे। लेकिन इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं तो इन दोनों के नामों पर किसी को संदेह भी नहीं था। अब शाहिद कपूर ने इस फ़िल्म के लिए भरपूर लॉबीइंग शुरू कर दी है। जानकारों के अनुसार, ‘शाहिद कपूर ने शुरू से स्पष्ट कर दिया कि वे जैकी श्रॉफ द्वारा निभाया गया संजीदा भाई राम का रोल नहीं निभाना चाहते बल्कि उन्हें तो अनिल कपूर का खिलंदड़ लखन का किरदार निभाना है।’
निर्देशक रोहित शेट्टी को शाहिद ने संकेत भेजे हैं। लेकिन निर्माण संस्था में सवाल यह आया है कि अगर शाहिद छोटे भाई बनेंगे तो बड़े भाई के किरदार में उनसे इंडस्ट्री में 10 साल जूनियर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं जंचेंगे। फिल्म में जैकी के रोल के लिए अर्जुन कपूर और साथ में शाहिद कपूर को लेकर खबरे सुर्खियों में तो थी पर शायद आगे बढ़ नहीं पाई। सूत्र ने बताया कि, आश्चर्यजनक रूप से नया नाम सामने आ रहा है वह भी जॉन अब्राहम का। रोहित शेट्टी शाहिद को लखन के रोल में तय करते हैं तो जॉन का नाम जरूर विचार योग्य होगा।’
POST YOUR COMMENTS