रिलायंस जियो पर होगी अब मुफ्त voice कॉल
01/09/2016
गुरुवार को मुंबई में रिलायंस की 4G सर्विस Jio का एलान करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि लोग अब डेटागिरी कर सकेंगे। इसमें वॉइस कॉल फ्री होगी। त्योहारों पर भी SMS का चार्ज नहीं लगेगा। उन्होंने दुनिया के सबसे सस्ते डेटा प्लान का एलान किया है जानिए ये 10 सरप्राइजिंग ऑफर्स जो रिलायंस Jio दे रही है…
- बिलकुल फ्री voice call दुनिया के किसी भी नेटवर्क पर
- 2. दुनिया में सबसे सस्ता डेटा, सिर्फ 5 पैसे प्रति MB डाटा चार्ज किया जायेगा
- 4G Jio फोन मात्र 2999 रुपए में
- 4G Jio इंटरनेट रॉउटर मात्र 1999 रुपए में
- रोमिंग बिल्कुल फ्री देश भर में
- SMS करने का कोई चार्ज नहीं किसी भी नेटवर्क पर
- मात्र 15 मिनट में Jio कनेक्शन एक्टिव आधार नंबर से
- रात में अनलिमिटेड LTE डाटा
- 300 Live टीवी चैनल्स और 6 हजार मूवीज़ फ्री
- Reliance Jio के 10 लाख WiFi ज़ोन पूरे देश में
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में गुरुवार को जियो 4जी की शुरुआत की और इस बात की सूचना दी कि उस पर सभी कॉल मुफ़्त होंगी।
जियो 4जी की सेवाएं आम लोगों के लिए पांच सितंबर से शुरू हो जाएंगी। मुकेश अंबानी ने कहा, “जियो 4जी पर एक जीबी डेटा की कीमत 50 रुपए होगी। अब आप जितना ज्यादा डेटा आप खर्च करेंगे, उतने ही उसकी दर घट जाएगी” जो दुनिया की सबसे कम इन्टरनेट डेटा की कीमत है।
स्कूल-कॉलेजों में जियो वाई-फाई की सुविधा मुफ़्त में दी जाने कि भी बात मुकेश अंबानी ने कही है।
मुकेश अंबानी ने कहा की जब वह जियो 4जी की शुरुआत कर रहे थे तो उन्होंने अपनी टीम को लक्ष्य दिया है कि कम से कम समय में 10 करोड़ उपभोक्ता बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाएं।
POST YOUR COMMENTS