Saturday, 25/3/2023 | 4:20 UTC+0
Breaking News, Headlines, Sports, Health, Business, Cricket, Entertainment

ये हैं 5 ऐसी इनकम जिस पर नहीं लगता कोई टैक्स….

Tax free income

फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के लिए टैक्‍स प्‍लानिंग का समय नजदीक आ गया है। कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से नए फाइनेंशियल ईयर के लिए इन्‍वेस्‍टमेंट डिक्‍लेयरेशन मांगना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं ऐसी 5 इनकम के बारे में, जिन पर इनकम टैक्‍स नहीं लगता है। आपको टैक्‍स बचाने के लिए अभी से प्‍लानिंग शुरू कर देनी चाहिए इससे आपको टैक्‍स बचाने में मदद मिलेगी।

इक्विटी इन्‍वेस्‍टमेंट पर लॉंग टर्म कैपिटल गेन

इक्विटीज या इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की बिक्री से होने वाले लॉंग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्‍स नहीं लगता है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि सिक्‍युरिटी ट्रांजैक्‍शन टैक्‍स का भुगतान किया गया हो।

इक्विटी में कैसे करें इन्वेस्ट

आप स्‍टॉक मार्केट, आईपीओ, म्‍यूचुअल फंड और इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग स्‍कीम ईएलएसएस के जरिए इक्विटी में निवेश कर सकते हैं। इक्विटी शेयर और इक्विटी म्‍यूचुअल फंड अगर आप एक साल के बाद बेचते हैं तो इसे लॉंग टर्म कैपिटल गेन माना जाता है। इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग स्‍कीमों में तीन साल का लॉक इन पीरिएड है। तीन साल के बाद इन स्‍कीमों से होने वाली इनकम को लॉग टर्म कैपिटल गेन माना जाता है।

लाइफ इन्‍श्‍योरेंस पॉलिसी पर मिलने वाले बेनिफिट

लाइफ इन्‍श्‍योरेंस पॉलिसी न सिर्फ किसी तरह की अनहोनी होने पर वित्‍तीय सुरक्षा उपलब्ध कराती हैं बल्कि यह पॉलिसी होल्‍डर्स को कई जरह के बेनिफिट भी देती हैं जिन पर टैक्‍स नहीं लगता है। लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान में जब प्‍लान की अवधि खत्‍म होती है तो पॉलिसी होल्‍डर को मैच्‍योरिटी बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा पॉलिसी होल्‍डर्स की मौत होने पर डेथ बेनिफिट मिलता है। मनी बैक प्‍लान में प्‍लान की अवधि के दौरान मनी बैक बेनिफिट दिया जाता है। इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्‍शन 10 (10 डी) के अंतर्गत ये सभी बेनिफिट टैक्‍स फ्री हैं।

प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) पर रिटर्न

प्रॉविडेंट फंड दो तरह के होते है। इम्‍प्‍लाई प्रॉविडेंट फंड ईपीएफ। जो सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के लिए होता है और दूसरा पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, जो कि सबके लिए खुला है। ईपीएफ पर मिलने वाला रिटर्न टैक्‍स फ्री है। इसके अलावा पीपीएफ अकाउंट की 15 साल में मैच्‍योरिटी पर मिलने वाला रिटर्न टैक्‍स फ्री है।

सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज

इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्‍शन 80 टीटीए के अंतर्गत सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज टैक्‍स फ्री है। पर आप सेविंग अकाउंट पर अधि‍कतम 10,000 रुपए तक के इंटरेस्‍ट पर ही टैक्‍स छूट ले सकते हैं। यदि आप के पास कई सेविंग अकाउंट हैं तब भी आप कुल 10,000 रुपए इंटरेस्‍ट पर ही टैक्‍स छूट ले पाएंगे।

इक्विटी में निवेश पर मिला डिवीडेंड

इक्विटी शेयरों और इक्विटी म्‍यूचुअल फंडों पर दिया जाना वाला डिवीडेंड टैक्‍स फ्री है। पर इसकी भी एक लिमिट है। 10 लाख रुपए तक के डिवीडेंड पर कोई टैक्‍स नहीं लगता है

Advertisment

POST YOUR COMMENTS

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2022-23 News18Network | Derben Clove by News18Network Our Partner Indian Business And Mobile Technology