यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘एयरलिफ्ट’
08/07/2016
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में अक्षय कुमार और निम्रत कौर की अभिनीत फिल्म ′एयरलिफ्ट′ को सूबे में टैक्स फ्री कर दिया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की हरी झंडी के बाद बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। अक्षय कुमार की यह फिल्म उनकी कैरियर की चौथी बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। हर साल अक्षय कुमार करीब पांच-छह फिल्में करते हैं, इसके बावजूद उनकी अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है.
कुवैत पर हुए अगस्त 1990 में इराक हमले के बाद वहां एक लाख 70 हजार भारतीयों के फंस जाने और फिर वहां से सभी भारतीयों को सुरक्षित भारत ले आने की कहानी पर बनी फिल्म ‘एयलिफ्ट’ ने कमाई के नए झण्डे गाड़ दिए हैं। इससे पहले भी यूपी सरकार में बॉलीवुड की दूसरी फिल्मों को टैक्स फ्री किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बीते साल बजरंगी भाईजान, हमारी अधूरी कहानी, मांझी, पीके और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया गया था।
POST YOUR COMMENTS