यूपी के 20 आईएएस और 204 अफसरों का किया तबादला: अखिलेश यादव
08/07/2016
सोमवार (16 मई) को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया, अखिलेश यादव ने 20 आईएएस अफसरों को और साथ ही 22 जिलों के कप्तान समेत सूबे के 204 अफसरों का स्थान परिवर्तन अलग अलग कर दिया। इन अफसरों में 62 आईपीएस अफसर, 96 पीसीएस अफसर और 26 पीपीएस अफसर को शामिल किया गया हैं। नए डीएम की तैनाती कुछ शहरो में अलीगढ़, वाराणसी व शाहजहांपुर में की गई है जबकि नए कमिश्नर की तैनाती लखनऊ, देवीपाटन और आजमगढ़ मंडल के शहर में की गयी है। लखनऊ का नया मंडलायुक्त अब सिंचाई विभाग और जल संसाधन विभाग में प्रमुख सचिव द्वितीय टी वेंकटेश को नियुक्त किया गया है।
लखनऊ के मंडलायुक्त महेश गुप्ता को उनके पद से हटने के बाद उनका पद खाली हो गया था। दूसरी तरफ बिजली के बागडोर पर अच्छे नतीजे देने वाले प्रमुख सचिव ऊर्जा व बिजली निगमों के चेयरमैन संजय अग्रवाल के पद को और भी ऊचा करते हुए यूपी सरकार ने संजय अग्रवाल को अवस्थापना और औद्योगिक विकास की बाग़डोर भी उन्हें ही सौप दी है। कुछ दिन पहले ही लखनऊ के मंडलायुक्त व अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के मुख्य सचिव महेश गुप्ता कौंके पद से हटाया गया और महेश अपनी मनचाही पोस्टिंग पाने में असफल रहे। हालांकि अब महेश गुप्ता को वेटिंग में रहने के कारण उन्हें ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।
जानिए कहा पर हुई इन अफसरों की नियुक्ति –
पिछले कुछ समय पहले ही देवीपाटन मंडल में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य सचिव मुरली मनोहर लाल को मंडलायुक्त नियुक्त किया गया था। अब उनके पद पर नियंत्रक बांट-माप सुधीर कुमार दीक्षित को देवीपाटन का प्रमुख्य मंडलायुक्त का पद सौपा गया है। आजमगढ़ में गृह एवं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मणि प्रसाद मिश्रा को वहा नया कमिश्नर बना दिया गया है। हालांकि वही डीएम बलकार सिंह को अलीगढ़ से हटाकर वेटिंग लिस्ट में रख दिया गया है। अब उनके स्थान पर वाराणसी के डीएम राजमणि यादव को अलीगढ़ के रिक्त पद पर भेजा गया है। दरअसल अब वाराणसी के रिक्त पद की पूर्ति के लिए शाहजहांपुर के जिला अधिकारी विजय किरन आनंद को भेजा गया है। इसके साथ ही शाहजहांपुर में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की प्रमुख्य सचिव व निदेशक पुष्पा सिंह को वहा का नया जिला अधिकारी बनाया गया है। अब सचिवालय प्रशासन विभाग का नया सचिव ग्राम्य विकास विभाग के सचिव अजय कुमार उपाध्याय को बनाया गया है। उच्च शिक्षा आयोग के नए तैनाती प्रभात मित्तल को बनाने के बाद से यह पद कुछ समय से रिक्त चल रहा था।
POST YOUR COMMENTS