यूनिवर्सिटी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में रहा शोक का माहौल
23/01/2016
पाकिस्तान में आतंकी हमले के बाद बाचा खान यूनिवर्सिटी में बृहस्पतिवार को शोक का दिन रहा।
बुधवार को आत्मघाती हमलावरों ने यूनिवर्सिटी परिसर में 21 लोगों को मार गिराया था जिनमें से अधिकतर यूनिवर्सिटी के छात्र थे। सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ था और सभी राष्ट्रीय समारोह रद्द कर दिए गए।
आतंकी हमले के पीड़ितों के कई जगहों पर विशेष प्रार्थना की गई। खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने बृहस्पतिवार से तीन दिनों का शोक घोषित किया है।
नवाज ने कहा सरकार है प्रतिबद्ध
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा की उनकी सरकार पाकिस्तान से आतंक के खतरे को निर्मूल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
नवाज शरीफ ने कहा, आतंकी देखेंगे कि सरकार उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी। कायर और आतंकियो को धन उपलब्ध कराने वाले देश से आतंक को समाप्त करने का हमारा राष्ट्रीय संकल्प देखेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक बयान के मुताबिक, नवाज शरीफ ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे चारसद्दा आतंकी हमले के संरक्षकों और धन उपलब्ध कराने वालों की पूरी जानकारी का पता लगाए।
POST YOUR COMMENTS