मौका.. रिलायंस जियो में जॉब का, ऐसे करें अप्लाई
28/02/2017
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने मंगलवार को जियो से संबंधित कई महत्वपूर्ण घोषणा की है। अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के बाद से 50 लाख लोगों को रोजगार मिला है। रिलायंस जियो में 1.20 लाख लोगों को रोजगार देने का टारगेट रखा गया था। इसके अलावा रिलायंस जियो में नौकरी करने के भी अवसर हैं। जियो ने अपनी वेबसाइट पर कई कैटेगिरी में 1400 से ज्यादा जॉब ऑफर किए हैं। सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन, इंजीनियरिंग, फाइनेंस से लेकर अकाउंटिंग तक की कैटेगिरी शामिल हैं। रिलायंस जियो पहली बार जॉब्स के ऑफर नहीं दे रही है वह समय समय पर वैकेंसी निकलती रही हैं।
आइये जानते हैं कि रिलायंस जियो में आपको किन कैटेगिरी में मिल सकती है नौकरी और कैसे करे अप्लाई…
किस कैटेगरी में कितनी जॉब्स रिलायंस
अभी तो जियो की वेबसाइट पर कई कैटेगरी के लिए 1400 से ज्यादा जॉब्स के बारे में बताया गया है।
सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन : 526 जॉब्स
इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी : 184 वैकेंसी
कस्टमर सर्विसेज : 401 वैकेंसी
अन्य : 57 वैकेंसी
इंफ्रास्ट्रक्चर : 66 वैकेंसी
आईटी एंड सिस्टम : 125 वैकेंसी
सप्लाई चेन : 13 वैकेंसी
फाइनेंस एंड अकाउंटिंग : 17 वैकेंसी
एचआर एंड ट्रेनिंग : 16 वैकेंसी
ऑपरेशंस : 9 वैकेंसी
प्रोडक्ट मैनेजमेंट : 18 वैकेंसी
अलायंस एंड बिजनेस डेवलपमेंट : वैकेंसी
रेग्यूलेटरी : 2 वैकेंसी
लीगल : 1 वैकेंसी
कैसे करें अप्लाई…
कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आप रिलायंस जियो में अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर जाये और वहां से करियर.जियो.कॉम पर क्लिक करें फिर न्यू यूजर पर क्लिक करें या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
खुद को रजिस्टर करने पर आपको एसएमएस के जरिए मोबाइल पर कन्फर्मेशन आएगा। दोबारा करियर.जियो.कॉम पर लॉग-इन करें और स्टूडेंट्स एंड ग्रेजुएट जॉब्स, जियोग्राफिकल जॉब्स, कॉरपोरेट जॉब्स और हॉट जॉब्स के लिए सर्च करें। आप चाहे तो शहर या अपनी डिग्री के हिसाब से भी सर्च कर सकते हैं। …
कितनी मिल रही है सैलरी…
खास बात यह है कि रिलायंस जियो में जॉब्स की इन अलग- अलग कैटेगरी के लिए सैलरी भी अलग – अलग तरह की हैं। इससे संबंधित जानकारी जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद कंपनी के एचआर द्वारा दी जाएगी।
POST YOUR COMMENTS