मुंबई में मशहूर शायर निदा फ़ाज़ली का हुआ निधन
07/07/2016
मुंबई में उर्दू के मशहूर शायर ‘निदा फ़ाज़ली’ का सोमवार को निधन हो गया. निदा फ़ाज़ली की उम्र 77 साल थी. ख़ास तौर पर निदा फ़ाज़ली को आसान भाषा में लिखे दोहों के लिए हमेशा याद किया जाएगा. शायर निदा फ़ाज़ली का असली नाम मुक्तदा हसन था. उनके द्वारा लिखे गए दोहों और ग़ज़लों को संगीतकार जगजीत सिंह की आवाज़ ने लाखों लोगों तक पहुँचाया है. निदा फ़ाज़ली के दोहों की एलबम 1990 के दशक में जगजीत सिंह ने गाया था जो उस दौर में बहुत लोकप्रिय हुआ था, इस एलबम का नाम था इनसाइट. निदा फ़ाज़ली ने इनसाइट एलबम के गीतों को बहुत ही सादगी और सुन्दर शब्दों का प्रयोग करके पूरा किय था. इस एलबम में भारत की मिली-जुली संस्कृति, इंसानियत की बेहद सुंदर झलक दिखाई देती है. शायर निदा फ़ाज़ली को पद्मश्री और साहित्य अकादमी जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किय गया था. वह अपनी शायरी, दोहों और गानों की वजह से आम जनता में काफी प्रसिध्द थे. निदा की पाँच संग्रह प्रकाशित हुई थी, कुछ फ़िल्मों के लिए भी उन्होंने गाने लिखे. साल 2002 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘सुर’ के लिए लिखे गए उनके सभी गाने बहुत लोकप्रिय हुए, इसके साथ ही उन्होंने फिल्म ‘रज़िया सुल्तान’ के दो गाने भी लिखे थे. साल 1999 में आयी फ़िल्म ‘सरफ़रोश’ का एक गाना बहुत लोकप्रिय हुआ, होशवालों को ख़बर क्या, बेख़ुदी क्या चीज़ है… अपने जीवनकाल में निदा फ़ाज़ली ने हिंदी फ़िल्मों को बहुत बेहतरीन गाने दिए है जिनके लिए उन्हें हमेशा याद किय जायेगा.
POST YOUR COMMENTS