महेश भट्ट के नए सिरियल का हॉट प्रोमो हुआ लांच…
13/09/2016
मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट को कौन नहीं जानता, महेश ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी। महेश बॉलीवुड के बेहतरीन और बड़े निर्माताओं में से एक हैं । कितने ही लोगो के कैरियर को ऊंचाईयों तक पहुँचाने में महेश का ही हाथ हैं। महेश भट्ट की दोनों बेटियां पूजा भट्ट और अलिया भट्ट भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं। महेश भट्ट की फिल्मों में काफी इंटीमेट सीन देखने को मिलते हैं।
अब महेश छोटे पर्दे पर भी वो कुछ इसी तरह का कमाल करने वाले हैं। महेश इन दिनों छोटे परदे की दुनिया में भी कुछ अलग करना चाहते हैं। इसकी शुरुआत महेश ने कलर्स चैनल पर अपना पहला सीरियल “उड़ान” से कि थी, यह सीरियल काफी सफल रहा ।इस सीरियल में कोई इंटीमेंट सीन अभी तक देखने को नहीं मिला, लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही इस सीरियल में कोई न कोई हॉट सीन नज़र आने वाला है । हालांकि इसमें अभी काफी वक़्त है, उससे पहले दर्शको को महेश के नए आने वाले सीरियल “नामकरण” में हॉट सीन देखने को मिल जायेगा। यह सीरियल स्टार प्लस के शो “दिया और बाती हम” सीरियल के ख़तम होने पर शुरू हो रहा है । “नामकरण” सीरियल का प्रोमो भी काफी हॉट है और काफी ज़्यादा सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है
हम आपको बता दें कि सीरियल ‘नामकरण’ में इंटीमेट सीन अभिनेता विराफ फिरोज पटेल और बरखा बिष्ट के बीच शूट किया गया है। निर्माताओं ने स्टार प्लस के इस कार्यक्रम के लिए ‘आज जाने की जिद ना करो’ गाने को दोबारा से शूट किया है, वहीं मुख्य किरदारों ने सीन को सहजता से कर इसके साथ पूरा न्याय किया है।
कार्यक्रम के सूत्रों ने बताया, “यह दृश्य कहानी के लिए अत्यंत जरूरी था। इस सीन को एक ही टेक में शूट किया गया है।” 12 सितंबर से आप यह धारावाहिक स्टार प्लस पर देख पाएंगे है। इस सीरियल की कहानी मुख्य रूप से 10 साल की बच्ची अवनी पर आधारित है।
POST YOUR COMMENTS