मंगलवार को होगी चर्चा डीडीसीए, सीबीआई छापों पर बुलाया गया विशेष सत्र
02/07/2016
मंगलवार को दिल्ली सरकार ने डीडीसीए और सीबीआई छापों पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘दिल्ली कैबिनेट ने डीडीसीए घोटाले कीजाँच के लिए आयोग गठित करने का फ़ैसला लिया है. डीडीसीए घोटाले और सचिवालयपर सीबीआई छापे पर मंगलवार को विधानसभा का चर्चा होगी.’
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमीपार्टी के छह नेताओं के ख़िलाफ़ आपराधिक मानहानि का मुक़दमा दर्ज किया है. अरुण जेटली ने केजरीवाल, संजय सिंह, कुमार विश्वास, आशुतोष, राघव चड्ढा और दीपक बाजपाई के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है और दस करोड़ काहर्जाना मांगा भी की है. आम आदमी पार्टी ने डीडीसीए में अध्यक्ष रहे अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे उन सभी आरोपो को जेटली ने बेबुनियाद क़रार दिया है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में डीडीसीए में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच करने लिए आयोग गठित करने का फ़ैसलालिया है. इसी बीच कांग्रेस सरकार ने राज्यसभा और लोकसभा में जेटली का इस्तीफ़ा मांगते हुए हंगामा किया है. इस हंगामा को देखते हुए, दोनों सदनों की कार्रवाई कुछ समय केलिए रोकनी पड़ी है.
POST YOUR COMMENTS