भूकंप के झटके से पूर्वोत्तर भारत में 8 लोगो की मौत, 100 घायल
04/07/2016
जब पूरा देश सुबह चैन की नींद में सो रहा था तब पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। माना जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई और इसका केंद्र ‘मणिपुर’ में था। भूकंप के तेज़ झटके की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी और अभी 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।
सोमवार तड़के सुबह करीब 4:35 बजे जब भूकंप के झटके से पूरा पूर्वोत्तर भारत हिल गया। भूकंप का केंद्र जमीन के महज 17 किमी नीचे था जिसके कारण भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटको का असर देश के 11 राज्यों में महसूस किया गया। भूकंप के तेज झटको की वजह से कई मकान धराशायी हो गए। भूकंप के झटके असम, बिहार, मणिपुर, गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, समेत पूर्वोत्तर भारत में महसूस किए गए।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए और लोगों का आगाह करने लगे। इंफाल से लेकर बांग्लादेश तक इस भूकंप का असर रहा। डिन चेनगेफा ने बताया, ‘ मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार इतना भयानक भूकंप महसूस किया है। भूकंप के झटके महसूस करते ही मैं घर से बाहर भागी। मै यह महसूस कर सकती थी कि धरती हिल रही है। उससे भी ज्यादा मैं अपने भाई के लिए चिंतित थी जो गुवाहटी में पांचवे फ्लोर पर रहता है। बात करने के बाद मुझे पता चला कि वहा सब कुछ ठीक है।”
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भी भूकंप के झटको को महसूस किए गया। गुवाहाटी में रहने वाले प्रशांत केसरवानी ने बताया कि, “वहां भूकंप के तेज झटके 4.40 से 4.50 के बीच महसूस किए गए। मणिपुर के तमेललांग में भूकंप का केंद्र हो ने की पुष्टि हुई है। इस भूकंप के आने से क्या क्या नुकसान हुआ, इस बात का पता नहीं चल पाया है। पूर्वोत्तर भारत में रहने वाले लोग सोशल मीडिया पर अपने डर को बयां कर रहे हैं। साथ ही अपने परिजनों और परिचितों के प्रति चिंतित हैं। भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल, अरूणांचल में भी महसूस किए गए हैं।
POST YOUR COMMENTS