भारत ने मनाया 67वें गणतंत्र दिवस का जश्न
08/07/2016
67वां गणतंत्र दिवस आज अपना देश में मनाया जा रहा है। भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराकर देश के 67वें गणतंत्र की जश्न मनाया। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी मौजूद थे। इस अवसर पर भारत के उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति ने ध्वजारोहण के बाद अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीर जवानों और वीर शहीदों को सम्मानित किया। इस दौरान सेना के तीनों अंगों ने अपने शक्ति का भी प्रदर्शन किया। आकाश में जहां वायुसेना के जहाजों ने करतब दिखाए वहीं जमीन पर थल सेना के जवानों ने अपने पैरों की थाप दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी राजपथ पर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मनोहर पर्रिकर ने भी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पांजली अर्पित कर उन शहीदों को याद किया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इस अवसर पर देश की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.. ‘जय हिन्द’
POST YOUR COMMENTS