भारतीय क्रिकेटर रमीज को काले हिरण के शिकार में हुई जेल
07/07/2016
भारतीय क्रिकेटर रमीज खान को काले हिरण के शिकार के लिए जेल हो गयी। इतना ही नहीं उसे अपनी रणजी टीम से भी हटा फदिया गया। रमीज खान और उसके पिता को मध्यप्रदेश के सागर जिले स्थित जंगल में काले हिरण के कथित शिकार में वन विभाग की टीम ने पकड़ा था। वन विभाग ने रमीज खान और उसके पिता को कोर्ट में पेश किया और 10 जनवरी को जेल भेज दिया गया। रमीज खान पर काले हिरण के शिकार करने पर दोहरा झटका लगा। पहला वह जेल जा चुके हैं, दूसरा रमीज को अपनी रणजी टीम मध्यप्रदेश से भी बाहर होना पड़ा।
मुंबई में खेले जाने वाले रणजी क्वार्टर फाइनल मैच के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ ने 16 सदस्यीय टीम घोषित की है जिनमें रमीज खान का नाम नहीं है। इस मामले पर एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमडीकर ने बताया की, “हमने रणजी क्वार्टर फाइनल के लिए रमीज खान को मध्यप्रदेश टीम में इसलिए शामिल नहीं किया है क्योंकि टीम चयन के समय वह काले हिरण के शिकार मामले में जेल में बंद होने के वजह से उपलब्ध नहीं थे।” 26 वर्षीय रमीज खान सागर जिले के ही रहने वाले हैं। वह टीम में न सिर्फ बल्लेबाज बल्कि गेंदबाज का भी रोल अदा कर चुके हैं। रमीज ने 26 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। 8 प्रथम श्रेणी विकेट भी ऑलरांडर रमीज खान के नाम हैं।
POST YOUR COMMENTS