ब्रेक-अप के बाद सलमान खान से मिलने पहुंची कैटरीना
19/01/2016
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ सीधे अपने पूर्व प्रेमी सलमान खान से मिलने पहुंची, दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई है। दोनों लोग देर रात एक रेस्टोरेंट में मिले हैं। दिल्ली में अपनी फिल्म ‘फितूर’ के प्रमोशन को खत्म करके मुंबई पहुंची कैटरीना देर रात सलमान खान से मिलने एक रेस्टोरेंट में पहुंची। जिस वक्त कैटरीना गाड़ी से उतरकर अंदर गईं तो सलमान उनके साथ नहीं थे। कैटरीना के रेस्टोरेंट में जाने के कुछ समय के बाद सलमान भी आए। सलमान सीधे अंदर चल गए। काफी समय तक दोनों की मुलाकात चलती रही। लेकिन एक बार फिर वही एहतियात बाहर आते हुए दोनों ने दिखाई।
कैटरीना कैफ पहले रेस्टोरेंट के बाहर आईं और अपनी कार में बैठकर वहा से चली गईं। लेकिन सलमान उनके छोड़ने नहीं आए। इसके कुछ ही देर बाद सलमान भी आए और अपनी गाड़ी में बैठ चले गए। हाल ही में हुए रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप को इस मुलाकात से जोड़ा जा रहा है। रणबीर कपूर से रिश्ता खत्म करने से पहले भी कैटरीना ने सलमान से लंबी बातचीत हुई थी। उसी की अगली कड़ी इस मुलाकात को भी माना जा रहा है। कैटरीना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर सलमान खान से बात की और इस दौरान सलमान ने निर्देशक कबीर खान से भी बातचीच की।
POST YOUR COMMENTS