ब्रेंडन मैकुलम ने जड़ा सबसे तेज टेस्ट शतक
07/07/2016
न्यूज़ीलैंड टीम के ब्रेंडन मैकुलम ने सबसे तेज़ शतक लगाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए क्राइस्टचर्च में अपने विदाई टेस्ट में केवल 54 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा. उन्होंने अपनी इस पारी में 21 चौकों और 6 छक्कों की मदद से कुल 145 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक़ के नाम था जिन्होंने अपने रिकॉर्ड में 56 गेंदों में 100 रन बनाए थे. 1985-86 में रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एंटीगा में और मिस्बाह ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2014-15 में आबू धाबी में शानदार शतकीय पारियां खेली थीं.
यह 101वां और अंतिम टेस्ट मैकुलम का है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब मैकुलम बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरे थे तब न्यूज़ीलैंड की टीम 32 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन मैकुलम के शानदार शतक की वजह से न्यूज़ीलैंड टीम ने पहली पारी में 370 रनों का स्कोर बनाया. मैकुलम को इस साहसिक पारी के दौरान भाग्य का भी खूब साथ मिला है. जब वह 39 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो मिशेल मार्श ने उनका कैच पकड़ लिया था. लेकिन यह गेंद जेम्स पैटिनसन की नो-बॉल निकल गयी और मैकुलम आउट होने से बच गयी.
POST YOUR COMMENTS