बिपाश और करण अगले महीने करेंगे सगाई
07/07/2016
हाल ही आयी खबर के अनुसार अभिनेत्री बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर मार्च में सगाई करने जा रहे हैं। ऐसा हमारा मानना नहीं बल्कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने ऐसा दावा कर रही हैं। माना जा रहा है कि अभी तक बिपाशा और करण शादी का निर्णय इस कारण नहीं ले पा रहे थे, क्योंकि करण और उनकी पहली वाइफ जेनिफर विंगेट से तलाक फाइनल नहीं हो पाया है, लेकिन मिडिया के अनुसार करण मार्च में अपने रिश्ते का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं।फ़िलहाल अभी दोंनों में से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। खबरों के मुताबिक जेनिफर और करण का तलाक एलिमनी के चलते अभी तक रुका हुआ है। यकीनन, इस बात का खंडन खुद जेनिफर ने ट्विटर पर किया था। उन्होंने लिखा था कि ‘मुझे करण से किसी तरह की एलिमनी नहीं चाहिए।’ आपको बता दिया जाये कि फ़िलहाल दोनों की तलाक की अर्जी अभी कोर्ट में है, जिसपर जल्दी ही कोर्ट का फैसला आ सकता है।
सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री बिपाशा और करण के एक खास फ्रेंड ने पार्टी के बीच उनकी सगाई का प्लान रिवील किया है। उसी दौरान कारण ने अपनी जिंदगी में नए रिश्ते से शुरुआत करने की इच्छा जाहिर की मिडिया के मुताबिक बिपाशा बसु की बात करें तो कुछ दिनों पहले वे यह साफ कह चुकी हैं कि उन्हें सगाई में यकीन नहीं है। उसी समय बिपासा ने भी कहा था कि जब उनकी शादी होगी तो पूरी दुनिया को पता चल जाएगा। इस कारण सभी को ऑफिशियल अनाउंसमेंट का वेट करना चाहिए। जनवरी 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर करण और बिपाशा का अफेयर शुरू हुआ था। दोनों तब से दोनों कपल्स को साथ में पार्टी करते देखा जाता है।
POST YOUR COMMENTS