बिग बॉस सीजन 9 के विजेता बने प्रिंस नरूला
24/01/2016
प्रिंस नरूला को बिग बॉस 9 के फाइनल एपिसोड में विजेता घोषित किया गया। जबकि उपविजेता ऋषभ सिन्हा रहे। प्रिंस नरूला को 35,18,909, ऋषभ सिन्हा को 34,01,889, मंदाना करीमी को 32,67,008 और रोशेल मारिया राव को 27,56,708 वोट मिले। अंतिम चार फाइनलिस्ट में प्रिंस नरूला के अलावा मंदाना करीमी, ऋषभ सिन्हा और रोशेल राव भी शामिल थे। बिग बॉस 9 के फिनाले एपिसोड में चारों प्रितभागियों को अपनी अपनी मूर्ती के सामने खड़ा होकर बटन दबाना था। जिसे प्रतियोगी को सबसे कम वोट मिले होंगे उसकी मूर्ती फट जाएगी और वो आउट हो जाएगा। बिग बॉस9 11 अक्टूबर 2015 को शुरू हुआ ये शो आखिरकार तीन महीने बाद खत्म हुआ। इस शो को सलमान खान ने होस्ट किया।
इस प्रक्रिया में सबसे पहले रोशेल राव आउट हुईं। तीन प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुए प्रिंस नरूला ने विजेता की ट्रॉफी और कैश प्राइज हासिल किया। इस शो में तीन महीनों तक चले कई चुनौतियां और टास्क हुए। बिग बॉस के घर में कई लड़ाइयां भी हुईं लेकिन अंत में सब ठीक हो गया। प्रिंस नरूला को विजेता घोषित करने के साथ ही बिग बॉस का नंवा सीजन भी खत्म हो गया। ये सीजन पिछले सारे सीजन के मुताबिक सबसे कम टीआरपी और लोकप्रियता वाला रहा है। इस बार कई प्रतिभागियों ने टास्क में हिस्सा लेने से भी इनकार कर दिया। इसी वजह से बार बार घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी कराई गई। बिग बॉस के घर ऋषभी, प्रिया, कवंलजीत, पुनीत, नोरा फतेही, जिजेल ठकराल वाइल्ड कार्ड एंट्री बन कर आए पर विजेता कोई नहीं बन पाया। शो की शुरुआत में डबल ट्रबल के लिए प्रिंस को कोई अपना जोड़ीदार नहीं चुन रहा था लेकिन प्रिंस नरूला ही बिग बॉस 9 के विजेता बने।
POST YOUR COMMENTS