बार्सिलोना जीता, लियोनेस मेसी ने बनाया रिकॉर्ड गोल
07/07/2016
ला लीगा में स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने 300 गोलों का आंकड़ा पार कर चुके है। मैड्रिड में बुधवार रात में खेले गए एक मुकाबले में बार्सिलोना ने स्पोर्टिंग गिजोन को 3-1 से पराजित कर दिया। ला लीगा की अंक तालिका में इस जीत से बार्सिलोना पहले स्थान पर पहुंच गया है। 24 मैचों में अब उसके 60 अंक बन गए हैं और वह काबिज एटलेटिको से छह अंक ऊपर हो गए है। पांच बार के वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर मेसी ने मैच के 25वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को 1-0 की बढ़त हासिल हुई। इस लीग में यह मेसी का 300वां गोल था। मेसी ने इसके बाद 31वें मिनट पर दूसरा गोल बनाकर अपने गोलों की संख्या 301 पर पहुंचा दी। बार्सिलोना के लिए अपना तीसरा गोल लुइस सुआरेज ने 67वें मिनट में किया जबकि गिजोन की तरफ से अस एक गोल गार्सिया कार्लोस कास्ट्रो ने 27वें मिनट में किया था। मैचों में 23 गिजोन के 24 अंक हैं और अंक तालिका में 16वें स्थान हासिल हुआ है।
रियल मैड्रिड जीता – रोम में चल रहे चैंपियंस लीग के मुकाबले में स्पेन के अग्रणी फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड ने अंतिम-16 दौर के पहले चरण के मुकाबले में इटली के रोमा क्लब को 2-0 से हरा दिया। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 57वें मिनट में रियल मैड्रिड के लिए गोल दागा। चैंपियंस लीग में यह रोनाल्डो का कुल 89वां गोल था हालांकि मौजूदा सीजन का उनका यह 12वां गोल है। जेसे रोड्रिगेज ने निर्धारित समय के चार मिनट पहले ही 86वें मिनट में रियल के लिए दूसरा गोल दागा और टीम के लिए जीत हासिल कर ली।
POST YOUR COMMENTS