फोटोग्राफर के बाद अब होटल में की तोड़फोड़: पुलकित
30/06/2016
इन दिनों बॉलीवुड के एक्टर पुलकित सम्राट को कुछ ज्यादा ही गुस्सा आ रहा है। लेकिन अजीब बात तो यह है कि उनके करिअर ग्राफ उके गुस्से तरह ऊंचा नहीं उठ पा रहा है। पुलकित की ऐसी अजीब हरकतों कि वजह से उनकी इमेज बॉलीवुड में बिगड़ती दिख रही हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने गुस्से कि वजह से तोड़फोड़ मचा दी। टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाले पुलकित सम्राट अपने गुस्से कि वजह से लगातार खबरों में छाये हुये हैं ऐसा न हो कि उनकी इन हरकतों के कारण उन्हें जल्द ही घर पर बैठना पड़ जाये। करीब चार साल के फ़िल्मी करिअर में उन्होंने ऐसी एक भी फिल्म नहीं दी जिसमे लिए उन्हें याद रखा जाये। इन सब के बाद भी पुलकित अपनी गलतियों से सीखने की बजाय करिअर को डुबाने वाली हरकतें करते फिर रहे हैं।
मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ समय पहले ही एक मीडिया फोटोग्राफर को मारने की कोशिश किये और इसके बाद पुलतिक फिर अपने गलत रवैये के लिए खबरों में है। पुलकित ने इस बार फिल्म निर्माता से नाराज होकर एक होटल में ही तोड़फोड़ मचा दी। खबर के अनुसार फिल्म ‘जुनूनियत’ के प्रमोशन के दौरान दिल्ली में पुलकित निर्माताओं से भिड़ गए और जमकर बहस भी की। दरअसल पुलकित ने निर्माता पर यह आरोप लगाया कि निर्माता इस फिल्म के प्रमोशन पर कुछ ख़ास खर्च नहीं कर रहे हैं, जबकि फिल्म के निर्माता को पहले से विश्वास था कि पुलकित की फिल्म ‘जुनूनियत’ नहीं चलने वाली है।
हालांकि खबरों के मुताबिक पुलकित निर्माता से प्रमोशन पर अधिक से अधिक खर्च कराना चाहते थे। अंत में पुलतिक से रहा नहीं गया और उन्होंने होटल के स्टाफ से पूछा कि यदि होटल के कमरे का दरवाजा या कुर्सी तोड़ दिया जाये तो उसकी कीमत क्या वसूली जाएगी। जब उन्हें कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने होटल के कमरे में रखी एक खूबसूरत और महंगी कुर्सी को उठाकर पटकी और तोड़ डाली। उसके बाद पुलकित ने होटल मैनेजर को फोन किया और बताया कि कमरे कि कुर्सी टूट गई है। जब मैनेजर ने बताया कि इस महंगी कुर्सी की कीमत 50 हजार रुपये है तो पुलकित ने कहा कि प्रोड्यूसर से आप इसकी रकम वसूल ले।
अब बॉलीवुड में पुलकित की ऐसी हरकतों की निंदा की जा रही है। सूत्रों का मानना हैं कि शुरुआत में उन्हें सिर्फ सलमान खान की वजह से फिल्में मिली क्योंकि सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा के साथ पुलकित सम्राट का अफेयर चल रहा था। अफेयर के बाद दोनों ने शादी की और जल्दी ही अलग भी हो गए। पिछले 2 साल से पुलकित अपने खराब बर्ताव, नई-नवेली पत्नी से बेवफाई और फिर यामी गौतम से एकस्ट्रा मेरिटल अफेयर की वजह से काफी चर्चा में हैं। इसी वजह से सलमान भी उनसे काफी नाराज हैं।
POST YOUR COMMENTS