Saturday, 25/3/2023 | 5:53 UTC+0
Breaking News, Headlines, Sports, Health, Business, Cricket, Entertainment

फिल्म ‘फितूर’ में बनी तब्बू कटरीना की मां

Tabu-Katrina-Kaif

फ़िल्म ‘फ़ितूर’ जोकि 12 फ़रवरी को रिलीज़ होने के लिए तैयार है. यह फिल्म साल 2015 में अपनी शूटिंग के समय से ही काफी चर्चा में रही है. चर्चा होने के कई कारण थे. जिनमें अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी का पहली बार पर्दे पर आना और रेखा का फ़िल्म को छोड़कर जाना जैसे मु्द्दे चर्चा में थे. लेकिन फ़िल्म ‘फ़ितूर’ के ट्रेलर लांच पर एक और अजीब बात सामने आयी है कि इस फ़िल्म में कटरीना की मां के किरदार में अभिनेत्री तब्बू ने नजर आयेगी. हालांकि इस फ़िल्म में कटरीना कैफ की मां का रोल पहले ‘रेखा’ निभा रही थी लेकिन फिर स्क्रिप्ट को लेकर हुए कुछ विवादों की वजह से बीच शूटिंग के दौरान ही रेखा ने इस फ़िल्म को करने से माना कर दिया.

अपने दोस्त और फ़िल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर के कहने पर तब्बू ने इस फ़िल्म में काम करने के लिए हां कर दिया. अभिषेक कपूर ने बताया कि, “रेखा जी के फ़िल्म ‘फितूर’ को बीच में छोड़कर जाने को लेकर लोग जो भी अफवाए फैला रहे हैं वो बिल्कुल ग़लत हैं, उन्होनें इस फ़िल्म को अचानक छोड़ा यह बात सच है लेकिन ऐसा उन्होनें क्यों किया इस बात की सफ़ाई देने वो कभी नहीं आएंगी क्योंकि रेखा जी एक गैर मिलनसार जीवन जी रही हैं.”

फिल्म ‘फ़ितूर’ के लेख़क चार्ल्स डिकेन्स के मशहूर उपन्यास “ग्रेट एक्सपेक्टेशन” का भारतीय संस्करण है और अभिषेक कपूर ने यह बात साफ़ किया, कि कश्मीर की पृष्ठभूमि वाली यह फ़िल्म पाकिस्तान विरोधी नहीं है. फ़िल्म में कटरीना कैफ़ की मां का रोल निभा रही तब्बू इससे पहले शाहिद कपूर की मां का रोल भी कर चुकी हैं और उनका मानती हैं कि रोल ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है, “मुझे गट्टू (निर्देशक अभिषेक कपूर) पर पूरा विश्वास था और इसलिए मैं इस किरदार के लिए मान गई और मुझे ऐसा लगता है कि स्क्रीन पर भी यह अच्छा दिखाई देगा.”

फ़िल्म ‘फितूर’ की मुख्य अभिनेत्री कटरीना के लिए यह बिल्कुल आसान नहीं था, उन्होंने बताया कि “तब्बू मेरी दोस्त जैसी हैं और फिल्म में उन्हें मां कहने में ही काफ़ी हिचक हो रही थी, ये काफ़ी मुश्किल हो जाता है जब आपको अपनी सहेली को मां मानना पड़ता है.”

तब्बू इस फ़िल्म में बेगम का किरदार निभा रही है जिसका पाकिस्तान से ताल्लुक है ऐसा माना जा रहा है. यह किरदार अभिनेत्री रेखा जी के जीवन से प्रेरित है और शायद इसी वजह के कारण रेखा ने यह फ़िल्म बीच में ही छोड़ दी. निर्देशक अभिषेक ने बताया की, “तब्बू कमाल की अभिनेत्री हैं क्योंकि ‘बेग़म’ जैसे जटिल किरदार को बखूबी निभाने के लिए उन्होनें सिर्फ़ तीन महीने लिये क्योंकि हमारे पास ज़्यादा वक्त नहीं था, सही मायनों में तब्बू पानी के समान है और उन्हें जिस भी साँचे में डालो वो ढल ही जाती हैं.”

Advertisment

POST YOUR COMMENTS

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2022-23 News18Network | Derben Clove by News18Network Our Partner Indian Business And Mobile Technology