फ़ीफा के महासचिव जेरोम वाल्के को किया बर्ख़ास्त
15/01/2016
महासचिव जेरोम वाल को विश्व फ़ुटबॉल की संचालक संस्था फ़ीफ़ा ने बर्खास्त कर दिया है. इससे पहले भी फ़ुटबॉल विश्व कप टिकटों की बिक्री से प्रॉफिट (लाभ) कमाने की स्कीम में कथित तौर पर शामिल होने के कारण से 55 वर्षीय फ्रांसीसी नागरिक, जेरोम वाल को फ़ुटबॉल संबंधी सभी गतिविधियों से निलंबित किया गया था.
जेरोम वाल पर रिश्वत लेने का आरोप भी है. लेकिन वे इन सभी आरोपों को मानने से माना करते हैं. फ़ीफ़ा ने सिफ़ारिश की है कि उन्हें फ़ुटबॉल से नौ वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाए. जारी एक बयान में फ़ीफ़ा द्वारा कहा गया है कि, फ़ीफ़ा की आपात समिति ने 9 जनवरी 2016 को ये फैसला लिया है कि जेरोम वाल को फ़ीफ़ा के महासचिव के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए. विश्व फ़ुटबॉल की संचालक संस्था फ़ीफ़ा की आचार समिति ने सात जनवरी को यह कहा कि इसके जांच विभाग की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद उन्होंने महासचिव जेरोम वाल के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्णय किया है. साल 2007 में फ़ीफ़ा के महासचिव जेरोम वाल को इस पद पर नियुक्त किया गया था. फ़ीफ़ा के अध्यक्ष सैप ब्लैटर और उपाध्यक्ष मीशेल प्लातिनी को भ्रष्टाचार के आरोप में पहले ही निलंबित किया जा चुका है.
POST YOUR COMMENTS