प्रधानमंत्री के काशी दौरे से पहले खुफिया एजेंसियों ने किया सूचित
17/01/2016
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी के कार्यक्रम में बीएचयू के विजिटिंग प्रोफेसर रहे डॉ. संदीप पांडेय की बर्खास्तगी से नाराज लोग खलल डाल सकते हैं। पीएम के वाराणसी दौरे से ठीक पहले खुफिया एजेंसियों ने स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में आगाह किया है। अभी की खबर में आशंका जताई गई है कि विधायक अजय राय पर रासुका और उनकी गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस के समर्थको एवं वीडीए की प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्मदाह करने वाले मनीष अग्रवाल के परिवार और उनके करीबी लोग, 22 जनवरी को होने वाले पीएम के कार्यक्रम में बाधा डाल सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को सवा दो घंटे काशी में रहेंगे। उनके आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। खुफिया एजेंसियों ने शहर से मिली जानकारियों के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी खबर जिला प्रशासन को दी है। पिछले साल 18 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डीरेका की सभा में शिक्षामित्रों ने बहुत हंगामा मचाया था। हंगामे के कारण से प्रधानमंत्री को अपना भाषण सभा बीच में रोकना पड़ा था। कड़ी मशक्कत के बाद नाराज शिक्षामित्रों को शांत कराया गया था।
इस घटना की वजह से इस बार खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं। जिला प्रशासन को सूचित किया गया है कि डॉ. संदीप पांडेय की सेवा समाप्ति की वजह से नाराज चल रहे आईआईटियंस सहित अन्य लोग, विधायक अजय राय की गिरफ्तारी से नाखुश कांग्रेस कार्यकर्ता, वीडीए के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्मदाह करने वाले सराफा कारोबारी मनीष अग्रवाल के घरवाले, उसके शुभचिंतक और अन्य ऐसे ही शासन-प्रशासन से परेशान लोग, शिक्षामित्र सहित कुछ अन्य असंतुष्ट लोग काले झंडे दिखाकर या फिर नारेबाजी कर पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन और समारोह के वक्त माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं।
इन लोगों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन मार्ग और कार्यक्रम स्थल की समुचित बैरिकेडिंग, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम के साथ ही सभा स्थल पर पहुंचने वाले प्रत्येक लोग की सघन तलाशी के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। जिससे डीरेका के कार्यक्रम के समय किसी भी तरह की असहज स्थिति का सामना न करना पड़े।
POST YOUR COMMENTS