पूरे देश में स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ी संख्या, अभी तक 624 लोगों की हुयी मौत
02/07/2016
पूरे देशभर में “स्वाइन फ्लू” का इन्फेक्शन अधिक मात्रा में बढ़ता ही जा रहा है। स्वाइन फ्लू के इन्फेक्शन से पूरे देश में अभी तक ‘624’ से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस वायरस ने जबकि ‘9,311 लोगों’ को प्रभावित किया हैं। ‘गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र’ जैसे राज्यों के सिवाये अब ‘कश्मीर घाटी’ में भी स्वाइन फ्लू के मामले ‘30’ से भी ज्यादा सामने आए हैं। जिनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है। गुजरात और राजस्थान में स्वाइन फ्लू से स्तिथि अत्यधिक खराब हैं। राजस्थान में ‘180’ से अधिक संख्या बढ़ चुका है, जबकि गुजरात में तो ‘150’ से भी ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। दिल्ली में अब तक स्वाइन फ्लू से प्रभावित अभी तक दिल्ली में भी कुल ‘1477’ मामले सामने आ चुके हैं और ‘6 लोगों’ की मृत्यु भी हो चुकी है।
सरकार ने स्वाइन फ्लू के खतरे को रोकने के लिए जो भी दावे किये थे वे सभी बिल्कुल खोखले नज़र आ रहे हैं और पूरे देश में स्वाइन फ्लू के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या दिन पर दिन अधिक होती ही जा रही है। सरकारी अस्पतालों में लोगों को सुचारू रूप से इलाज नही मिल रहा है दावों के मुताबिक कई लोगों का मुफ्त टेस्ट नही हो पा रहा है और प्राइवेट लैब में लोगों से “एच1एन1 टेस्ट” के मनमानी फीस लगभग ‘5000 से 9000’ के बीच वसूले जा रहे हैं। जहाँ पर सरकारी अस्पतालों में लोगो का “एच1एन1 टेस्ट” को बिलकुल मुफ्त किया जा रहा है।
राज्यों में स्वाइन फ़्लू के बढ़ते हुए मामले-:
राज्य मौत कुल मामले
1) हरियाणा 17 117
2) दिल्ली 07 1679
3) मध्य प्रदेश 76 298
4) महाराष्ट्र 58 442
5) राजस्थान 183 3302
6) गुजरात 155 1936
7) पंजाब 24 43
POST YOUR COMMENTS