पुलिस ने लीक की विक्टिम से जुड़ी जानकारियां – JNU रेपकेस
26/08/2016
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में पीएचडी स्टूडेंट से रेप केस के आरोपी स्टूडेंट अनमोल रतन के सरेंडर करने के बाद जेएनयू के स्टूडेंट्स सर्तक हो गए हैं। बुधवार को स्टूडेंट्स ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ भी आवाज उठाई और जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ भी प्रदर्शन किया है। प्रोटेस्ट जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन की अगुवाई में हुआ। स्टूडेंट्स का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने विक्टिम की आइडेंटिटी से जुड़ी जानकारियां मीडिया को दी है।
स्टूडेंट्स ने मीडिया में आई रिपोर्ट की ओर संकेत दिया है। वहीं, यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की चुप्पी पर स्टूडेंट्स ने कहा है कि वे अनमोल तुरंत ही कॉलेज से सस्पेंड करें। आज एडमिन ब्लॉक में स्टूडेंट्स इसे लेकर विरोध भी करेंगे।
जेएनयू रेप केस को हैंडल करने के तरीको से स्टूडेंट्स नाखुश है इसी के चलते दिल्ली पुलिस के खिलाफ गुरुवार दोपहर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने पुलिस हेडक्वॉर्टर के सामने विरोध किया है।
जेएनयूएसयू की वाइस प्रेजिडेंट शहला राशिद और यूनियन के जनरल सेक्रेटरी रामा नागा भी इस विरोध का हिस्सा बने।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जेएनयूएसयू की ओर से लिखे लैटर में कहा गया है दिल्ली पुलिस ने 20 अगस्त के रेप की घटना को लेकर 21 अगस्त को लड़की की इनफार्मेशन मीडिया से शेयर की है जो पीड़ित की आइडेंटिटी को बताता है। स्टूडेंट्स का कहना है कमिश्नर इस मामले पर जल्द ही कोई एक्शन ले और जाँच करके इसका जवाब दे, तथा ऐसा करने वाले पुलिस कर्मचारियों पर भी कारवाही करे।
जेएनयूएसयू ने एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ भी मोर्चा निकाला और देर रात कैंपस में मार्च किया। जेंडर जस्टिस के लिए आवाज उठाते हुए स्टूडेंट्स ने कहा कि एडमिनिस्ट्रेशन ने आरोपी के खिलाफ अब तक कोई ठोस एक्शन नहीं लिया है। जेएनयूएसयू के जनरल सेक्रेटरी रामा नागा ने कहा कि हमारी मांग है कि उसे फौरन सस्पेंड किया जाए और जेएनयू कैंपस से उसे बाहर करने का ऐलान हो।
POST YOUR COMMENTS